Last Updated:
सोशल मीडिया नर्सिंग इंफ्लुएंसर नर्स हैली ओकुला का हाल ही मौत हो गया. दुखद घटना अपनी पहली बच्ची के देने के दौरान हुआ. उनके पति ने दुखद समाचार शेयर किया. दरअसल, उनको प्रेग्नेंट होने में भी दिक्कत हुई थी.

नर्सिंग इंफ्लुएंसर की बेटी के जन्म के बाद मौत हो गई.
Influencer Died Giving Birth to Baby: अमेरिका की मशहूर नर्सिंग इन्फ्लुएंसर और रजिस्टर्ड नर्स हैली ओकुला की मौत हो गई. दुखद घटना पहले बच्चे को जन्म देने के कुछ समय बाद ही हो गया. इस खबर ने उनके लाखों फॉलोवर्स और सोशल मीडिया कम्युनिटी को स्तब्ध कर दिया है. हैली अपने इंस्टाग्राम हैंडल “नर्स हैली” के जरिए लाखों लोगों तक नर्सिंग टिप्स और मातृत्व से जुड़ी जानकारियां दिया करती थी. मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.
हैली ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. उनके पति, जॉन ओकुला ने एक भावुक पोस्ट में इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने लिखा, “मेरी प्यारी हैली अब हमारे बीच नहीं रही. वह एक अद्भुत मां, पत्नी और नर्स थी. हमारी बेटी को जन्म देने के बाद उसने हमें छोड़ दिया. मैं इस दुख को बयान नहीं कर सकता.” जॉन ने बताया कि हैली की मौत अचानक हुई. परिवार अभी भी इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहा है.
प्रेग्नेंनसी की जानकारी देती थी
हैली ओकुला ने सोशल मीडिया पर अपनी नर्सिंग करियर और प्रेग्नेंनसी के अनुभवों को शेयर करती थी. उनके जानकारी वाले वीडियो देखने वालों की संख्या लाखों में थी. उनके वीडियो और पोस्ट में नर्सिंग के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं के लिए प्रेरणा, स्वास्थ्य सुझाव और मातृत्व से जुड़े अनुभव शामिल होते थे. उनके इंस्टाग्राम पर 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे, और वह अपनी सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरक कहानियों के लिए जानी जाती थीं.
फॉलोवर्स में शोक की लहर
हैली की मौत की खबर के बाद उनके फॉलोवर्स ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया. एक फॉलोअर ने लिखा, “हैली ने मुझे नर्सिंग करियर चुनने के लिए प्रेरित किया. उनकी कमी हमेशा खलेगी.” मेडिकल समुदाय ने भी उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मौत का कारण नहीं पता
हालांकि, हैली की मौत का सटीक कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि प्रसव के बाद होने वाली जटिलताएँ, जैसे पोस्टपार्टम हेमरेज या इन्फेक्शन, इसकी वजह हो सकती हैं. इस घटना ने प्रसव के बाद माताओं की देखभाल पर ध्यान देने की जरूरत को फिर से रेखांकित किया है.