Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeOMGपूरा मामला जानने के बाद आप भी कहेंगे- शादी में भला ऐसा...

पूरा मामला जानने के बाद आप भी कहेंगे- शादी में भला ऐसा कौन करता है?


Last Updated:

अमेरिका के रहने वाले एक शख्स ने कहा कि मैं एक ऐसी औरत से शादी करने जा रहा हूं, जिसके पति की मौत हो गई. लेकिन उसकी होने वाली बीवी ने एक ऐसी बात कर दी, जिससे शख्स परेशान हो गया और बोला कि शादी में मैं ऐसा कैसे कर…और पढ़ें

होने वाली बीवी ने की ऐसी बात, सुन परेशान हुआ लड़का, बोला- शादी में ऐसा कैसे?

Canva से ली गई सांकेतिक तस्वीर.

कई लोग मानते हैं कि शादी का दिन जिंदगी का सबसे प्यारा पल होता है, जो सिर्फ दो लोगों की मोहब्बत को दिखाता है. लेकिन कुछ लोग अपनी पुरानी यादों में इतना खो जाते हैं कि वो यादें उनकी नई जिंदगी में दखल देने लगती हैं. ऐसा ही कुछ अमेरिका के रहने वाली एक महिला एमिली (Emily) के साथ हुआ, जो 30 साल की है. एमिली अब दूसरी शादी की तैयारी में है, लेकिन उसकी एक हरकत ने मंगेतर को हैरान कर दिया. ऐसे में रेडिट पर एमिली के मंगेतर ने अपनी कहानी शेयर की है और लोगों से राय मांगी है. शख्स ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वो अपनी 30 साल की मंगेतर एमिली से शादी करने वाला है, जिससे वो बहुत प्यार करता है. लेकिन एक बात उसे अंदर ही अंदर खाए जा रही है, जो एमिली के पहले पति से जुड़ी है. ऐसे में उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो सही है या गलत.

पोस्ट में लड़के ने आगे लिखा है कि पांच साल पहले एमिली की शादी टायलर नाम के लड़के से हुई थी. दोनों शादी करके बहुत खुश थे. लेकिन एक दुखद कार हादसे में टायलर की मौत हो गई. एमिली ने ये बड़ा सदमा झेला और धीरे-धीरे जिंदगी में आगे बढ़ी. इस बीच सबकुछ जानते हुए भी मुझे एमिली से प्यार हो गया. मैं जानता था कि मैं उसका पहला प्यार नहीं हूं, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लड़के ने आगे बताया कि वो हमेशा एमिली के दुख में उसके साथ रहा. टायलर के जन्मदिन पर जब वो उसकी कब्र पर जाती थी, वो चुप रहता था. इतना ही नहीं, एमिली ने अपने घर की अलमारी में टायलर की चीजों का एक डब्बा रखा है, जिसे लड़के ने कभी नहीं छुआ. एमिली ने उसे टायलर की कुछ तस्वीरें दिखाई और बताया कि वो कितना अच्छा इंसान था. लड़के ने हमेशा उसकी भावनाओं का ख्याल रखा और अपनी नई जिंदगी बनाने की कोशिश की. लेकिन एक दिन शादी की तैयारियों के बीच एमिली ने कुछ ऐसा कहा, जिसने मंगेतर को परेशान कर दिया.

एमिली ने बताया कि वो अपनी शादी के दिन पूर्व पति टायलर की अंगूठी गले की चेन में लगाकर पहनना चाहती है. मैं उस हादसे के बिना आज यहां नहीं होती. ये मेरी जिंदगी का खास हिस्सा है. लड़के को अपनी मंगेतर एमिली की बातें सुनकर हैरानी हुई. उसने उस वक्त कुछ नहीं कहा, लेकिन बाद में अपनी परेशानी बताई. एमिली से उसने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारी शादी हमारी मोहब्बत का जश्न हो. किसी और की अंगूठी पहनना, भले ही वो अब न हो, मेरे लिए मुश्किल है. इसके बाद दोनों के बीच तनाव सा गया. एमिली ने फिर से इस बारे में बात नहीं की, लेकिन ये भी नहीं कहा कि वो अंगूठी नहीं पहनेगी. ऐसे में अब लड़के को लगता है कि इन बातों की वजह से वो गलत साबित हो गया, जैसे वो एमिली की पुरानी यादों को मिटाना चाहता हो. लेकिन वो ये भी नहीं चाहता कि शादी के दिन टायलर की मौजूदगी महसूस हो. ऐसे में लड़के ने रेडिट पर अपनी कहानी लिखकर लोगों से राय मांगी.

इस पोस्ट पर 42 सौ से ज्यादा लोगों ने अपनी बात रखी.पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक महिला ने लिखा कि मेरा पति भी 29 की उम्र में गुजर गया था. मैं एमिली की भावनाएं समझती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वो गलत है. शादी का दिन सिर्फ आप दोनों का होना चाहिए. टायलर को बाद में भी याद कर सकती है. एक अन्य ने सलाह दी, “शादी को कुछ वक्त के लिए टाल दो. एमिली अभी पूरी तरह तैयार नहीं लगती.” एक दूसरी औरत ने कहा, “मेरे पति 9 साल पहले गुजर गए. अगर मैं दोबारा शादी करती हूं तो अपने पुराने पति को याद करने के बारे में सोच भी नहीं सकती. ये कुछ अटपटा है.” एक अन्य महिला ने बताया कि वो अपने पुराने पति की अंगूठी दाहिने हाथ में पहनती है और नए पति की अंगूठी बाएं में. वहीं, कुछ लोगों ने चेतावनी दी कि अगर एमिली ऐसी रही, तो मंगेतर हमेशा दूसरे नंबर पर रहेगा.

homeajab-gajab

होने वाली बीवी ने की ऐसी बात, सुन परेशान हुआ लड़का, बोला- शादी में ऐसा कैसे?



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments