Last Updated:
PM Awas Yojana : इस योजना के तहत फेस-2 में आवेदन की शुरुआत पिछले साल 31 दिसंबर से हुई थी. इसमें आवास के लिए वही लोग पात्र माने जाते हैं, जो शहरी क्षेत्र में रहते हैं और उनके पास अपनी खुद की जमीन है.

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी
हाइलाइट्स
- बुजुर्ग, विधवाओं को आवास योजना में अतिरिक्त लाभ मिलेगा.
- विधवाओं को 20 हजार और बुजुर्गों को 30 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
- एक वर्ष में घर बनाने पर 10 हजार की अतिरिक्त राशि मिलेगी.
आजमगढ़. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को आवास मुहैया कराया जाता है. सरकार की इस योजना से वे लोग लाभान्वित होते हैं जिनके पास अपना खुद का मकान नहीं है. जिनके मकान पुराने और जर्जर हो चुके हैं, उन्हें भी अपने घर को सही कराने के लिए इस योजना का लाभ दिया जाता है. इस योजना के तहत अब बुजुर्ग, परित्यकता और विधवाओं को अतिरिक्त लाभ मिल सकेगा. इनके लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था राज्य सरकार की तरफ से की जाएगी. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के फेज 2 के तहत राज्य सरकार की तरफ से बुजुर्ग, लाचार और ऐसी महिलाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी जो मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण कामकाज कर पाने में पूरी तरह से असमर्थ हैं और अपने व अपने परिवार का भरण पोषण कर पाने में पूर्ण रूप से अक्षम.
इन्हें भी लाभ, चाहिए ये चीज
इस योजना के तहत 31 दिसंबर 2024 से लेकर अब तक कुल 26 हजार 200 लोगों ने आवेदन किया है, जिसका सर्वे कार्य जारी है. केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का संचालन किया जाता है. इस योजना के अंतर्गत फेस-2 में आवेदन की शुरुआत 31 दिसंबर 2024 से हुई थी.
इसके तहत आवास के लिए वही लोग पात्र माने जाते हैं, जो शहरी क्षेत्र के निवासी हैं और उनके पास अपनी खुद की जमीन उपलब्ध है. केंद्र सरकार की तरफ से मध्यम वर्ग के लोगों को भी इस श्रेणी में शामिल किया गया है. पात्रों को आवास निर्माण के लिए तीन किस्तों में 2.5 लाख रुपए दिए जाते हैं.
कितनी प्रोत्साहन राशि
आजमगढ़ नगर पालिका से मिली जानकारी के अनुसार, आवेदक यदि विधवा या परित्यक्ता है तो उसे प्रोत्साहन राशि के रूप में राज्य सरकार की तरफ से 20 हजार रुपए की अतिरिक्त धनराशि मिलेगी. 60 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके पत्रों को 30 हजार रुपए की अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी. अगर लाभार्थी एक वर्ष के अंदर आवास का निर्माण करा लेते हैं तो उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 10 हजार रुपए का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा.