Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeStatesछत्तीसगढ़बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने एक नजर देखा, और टूट गई...

बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने एक नजर देखा, और टूट गई शादी, पलभर में बिखर गए सपने – CRPF jawan dulha reaches Sasural with Baraat Bride see Groom lovingly wedding called off surprisingly in kawardha chhattisgarh know reason


Last Updated:

Kawardha News : कवर्धा में एक गांव में सीआरपीएफ जवान धूमधाम से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. घरातियों ने बारात का स्वागत सत्कार किया. दुल्हन ने भी दूल्हे को एक नजर प्यार से देखा. फिर कुछ ऐसा हुआ कि शादी टूट ग…और पढ़ें

बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने एक नजर देखा, और टूट गई शादी

कवर्धा के पोड़ी चौकी अंतर्गत एक गांव में दुल्हन ने लौटाई बारात..

मनीष मिश्रा. कवर्धा. कवर्धा में एक बारात दुल्हन के बिना ही बैरंग लौट गई. वजह जानकार आप हैरान हो जाएंगे. दूल्हे की कार और एसी की मांग पर दुल्हन का परिवार झुका नहीं. दुल्हन भी दूल्हे के रवैये परेशान हो गई और शादी से इनकार कर दिया. दहेज के लिए मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. दूल्हा सीआरपीएफ का जवान बताया जा रहा है. दूल्हा दहेज का सामान तो क्या दुल्हन को ही नहीं लेकर गया. दुल्हन के पिता ने बताया कि दूल्हा शराब के नशे में था. उसने हमारे साथ दुर्व्यहार किया. गाली-गलौच की. दहेज में कार और एसी की मांग पर अड़ गया. दुल्हन ने खुद अपने पिता को दुल्हे की जिद के आगे झुकने से मना करते हुए शादी करने से ही इंकार कर दिया.

दुल्हन के पिता ने बताया, ’11 अप्रैल को बारात आई थी. ऐसा लग रहा है कि सभी बाराती लड़ाई के मूड में थे. दूल्हा भगवानदास सीआरपीएफ का जवान है. वह गाली-गलौच करने लगा. कहने लगा कि मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा. मंडप में जाने से इनकार कर दिया. चार पहिया की मांग करने लगा. दूल्हे की बातें सुनकर मेरी बेटी क्षुब्ध हो गई. मेरे पास आई और कहने लगी कि इतने लालची लोगों के यहां शादी नहीं करूंगी. मैं कुछ समझ पाता कि क्या करूं. लड़की का पिता हूं. फिर मैं पोड़ी चौकी गया. शिकायत दर्ज कराई. ऐसे दहेज लोभी लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.’

जानी-दुश्मन बना सांप, युवक को 10 बार काटा, पूरी रात बैठा रहा लाश के पास, परिजन बोले – हैरानी इस बात की है…

घटना से दुल्हन के पिता बहुत दुखी है. लड़की की शादी के पहले उन्होंने अपने बेटे की शादी की थी. खुशी-खुशी दुल्हन लाए थे. वह खुशी-खुशी ही अपनी बेटी को विदा करना चाहते थे लेकिन नियति को ये मंजूर ही नहीं था. बेटी ने दुल्हे के जिद के आगे घुटने टेकने के बजाय कड़ा निर्णय लिया और शादी से ही इनकार कर दिया. दूल्हे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

महिला ने 3 दिन प्रेमी को ठहराया घर में, दिनभर रहते थे कमरे में, तलाशी में जो मिला, पुलिस के भी छूटे पसीने

पोड़ी चौकी प्रभारी विमल लावनिया का कहना है कि बारात लेकर आए दूल्हे की ओर से दहेज की मांग की गई. दुल्हन के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है. अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.

homechhattisgarh

बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने एक नजर देखा, और टूट गई शादी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments