Last Updated:
एना 70 साल की हैं और दो साल पहले उन्होंने अपनी बेटी अनीता सैंड्रा (Anita Sandra) को गोद लिया था जो उनके बेटे की बच्ची है, इस हिसाब से अनीता उनकी पोती भी है. दरअसल, बच्ची सरोगेसी से हुई है.

महिला ने बेटे की बेटी को गोद लिया. (फोटो: Instagram/ana_obregon_oficial)
मां का प्यार इस दुनिया में सबसे महान है. वो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है. स्पेन की एक महिला ने इस बात को साबित कर दिया. स्पैनिश एक्ट्रेस एना ऑब्रेगॉन जब 68 साल की थीं, तब वो एक बच्ची की मां बन गईं. अब उनकी बेटी 2 साल की है, एना 70 की हो चुकी हैं. पर हैरानी इस बात की है कि वो उनकी बेटी होने के साथ-साथ पोती भी है. उन्होंने अपने मरे हुए बेटे की बच्ची को पाल लिया. अब वो बच्ची को मां और दादी दोनों का प्यार देती हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार एना (Ana Obregon) 70 साल की हैं और दो साल पहले उन्होंने अपनी बेटी अनीता सैंड्रा (Anita Sandra) को गोद लिया था जो उनके बेटे की बच्ची है, इस हिसाब से अनीता उनकी पोती भी है. दरअसल, बच्ची सरोगेसी से हुई है. बेटे के स्पर्म और एग डोनर की मदद से बच्ची ने जन्म लिया था. ऐसा उन्होंने अपने बेटे के प्यार में किया. दरअसल, 2022 में उनके बेटे एलेस लेकियो की मौत कैंसर से हो गई थी.