Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesझारखंडमहिलाएं ध्यान दें! प्रेग्नेंसी के दौरान ये दो काम करने से क्या...

महिलाएं ध्यान दें! प्रेग्नेंसी के दौरान ये दो काम करने से क्या गोरा पैदा होता है बच्चा? एक्सपर्ट ने खोला राज


Last Updated:

Pregnancy Health Tips: गर्भवती महिलाओं के बीच यह भ्रम फैला है कि संतरा और नारियल खाने से बच्चा गोरा होता है, जिसको लेकर एक्सपर्ट ने कुछ खतरनाक राज को खोला, जिससे आप हैरान-परेशान रह सकते हैं.

X
क्या

क्या सच में संतरा या फिर नारियल खाने से बच्चे गोरे पैदा होते हैं, जानिए डॉक्टर स

हाइलाइट्स

  • संतरा और नारियल खाने से बच्चा गोरा नहीं होता.
  • बच्चे का रंग माता-पिता के डीएनए से निर्धारित होता है.
  • गर्भवती महिलाओं को बच्चे के स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए.

रांची. कई बार ऐसा देखा जाता है कि हमारे समाज में गर्भवती महिलाओं को संतरा या फिर नारियल खाने की सलाह दी जाती है और कहा जाता है कि अगर आप यह दोनों नियमित रूप से खाते हैं, तो आपका बच्चा गोरा पैदा होगा और कई बार, तो महिलाएं इस लालच में जमकर संतरा खाती भी हैं, लेकिन यह एक वैहेम है, ऐसा कुछ नहीं होता.

झारखंड की राजधानी रांची की पारस हॉस्पिटल की गाइनेकोलॉजिस्ट अनुपमा बताती हैं कि यह एकदम वहम है और गलत है. हमारे समाज में यह बिल्कुल ही गलत धारणा है कि आप एक दो चीज खा लेंगे तो बच्चा गोरा पैदा कर लेंगे. दरअसल, बच्चा को गोरा करना और संतरा और नारियल या फिर इन दोनों के बीच में कोई कनेक्शन ही नहीं है. यह दोनों ही बिल्कुल अलग-अलग चीज है.

बच्चों का रंग डीएनए से निर्धारित होता
डॉ अनुपमा बताती है, बच्चों का जो रंग होता है वह मां बाप के डीएनए से निर्धारित होता है.इसके अलावा हमारे बॉडी में कुछ जरूरी प्रोटीन होते हैं, जिनको RNA कहते हैं. यह RNA और DNA होते हैं, जो बच्चे के रंग रूप इन सभी को डिफाइन करते हैं. इसी से पता चलता है बच्चा का कांप्लेक्शन कैसा होगा और इसके लिए सिर्फ यही आरएनए और डीएनए ही जिम्मेदार होते हैं, तीसरा और कुछ नहीं.

दरअसल, संतरा या फिर नारियल इन दोनों में ही बहुत ही पोषक तत्व पाए जाते हैं. अगर प्रेगनेंसी में महिलाएं खाती है, तो उन्हें फायदा इस बात का होगा कि उनके शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी नहीं रहेगी. इनका डाइजेस्टिव सिस्टम अच्छा रहेगा. संतरे से वजन उतना नहीं बढ़ता, शरीर हाइड्रेट रहता है और बच्चा भी तंदुरुस्त रहता है, लेकिन इसका गोरा होने से कोई संबंध नहीं.

गोरा काला से कुछ नहीं होता
डॉ अनुपमा बताती है, कई बार हमारे पास भी कुछ ऐसे गर्भवती महिलाएं आती हैं, जो कहती है बच्चा गोरा कैसे पैदा करें.ऐसे में हम उनसे एक ही बात कहते हैं कि गोरा काला जैसा कुछ नहीं होता.बस बच्चा हेल्दी होना चाहिए. हमें इस बात पर फोकस करना होता है. यह सब एक ब्यूटी स्टैंडर्ड है जो समाज ने निर्धारित की है. बल्कि, गर्भवती महिलाओं को यह ऊपरी गोरे काले से ऊपर उठकर अपने बच्चों स्वास्थ्य के बारे में सोचना होगा.

homelifestyle

प्रेग्नेंसी के दौरान ये दो काम करने से क्या गोरा पैदा होता है बच्चा?

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments