Last Updated:
उत्तरकाशी में एक महिला भागीरथी नदी में डूब गई. ये हादसा तब हुआ जब महिला नदी में नहाने उतरी थी. इस दौरान महिला रील बना रही थी कि तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो उफनती नदी में बह गई.

रील बनाने के दौरान नदी में बही महिला (इमेज- सोशल मीडिया)
भारत में रील बनाने और देखने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा है. लॉकडाउन के दौरान ही लोग सोशल मीडिया एडिक्ट बन गए थे. अब तो कई-कई घंटे लोग रील्स देखकर बिता देते हैं. खासकर जब से से सोशल मीडिया के जरिये लोगों की कमाई होने लगी है, वो ना सिर्फ रील्स देखते हैं बल्कि बनाने भी लगे हैं. ज्यादा से ज्यादा व्यूज के चक्कर में लोग खतरनाक रील बनाने से भी नहीं हिचकते. कई बार इसका अंजाम खौफनाक भी हो जाता है.
उत्तरकाशी घूमने आई एक नेपाली महिला को भी रील बनाने का शौक भारी पड़ गया. भागीरथी नदी में रील बनाने के दौरान महिला बह गई. बताया जा रहा कि नेपाल मूल की महिला अपने रिश्तेदार के घर उत्तरकाशी घूमने आयी थी और अपनी 11 बर्षीय बच्ची के साथ मर्णिकाघाट में स्नान कर रही थी. जब ये हादसा हुआ तब बेटी रील बना रही थी. ऐसे में ये हादसा कैमरे में कैद हो गया.
बिगड़ गया बैलेंस
16 सेकंड में ही ये पूरा हादसा हो गया. वीडियो की शुरुआत में महिला को बड़े आराम से नदी में जाते देखा गया. महिला के बाल खुले थे. वो कैमरे में देखकर मुस्कुरा रही थी और रील बनवा रही थी. लेकिन तभी नदी के अंदर उसका बैलेंस बिगड़ गया. महिला ने अपना संतुलन खोया और उफनती नदी में बहने लगी. किनारे पर खड़ी बेटी मम्मी-मम्मी चिल्लाते रह गई. ये पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई.
रील बनाने के लिए लोग कुछ भी करने क तैयार हैं।
देखिए कैसे ये युवती तेज बहाव वाली नदी में उतरकर रील बना रही थी. लेकिन लहरों में उसको बैलेंस बिगाड़ गया और युवती नदी में समा गई।
मामला उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट का हैं। pic.twitter.com/liON5WcZKJ
— Priya singh (@priyarajputlive) April 16, 2025