Last Updated:
Deoghar Airport News: झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक हाई-फाई मशीन लगनी थी. लेकिन, वहां लगने के बजाय अब ये देवघर एयरपोर्ट पर लगेगी. इस मशीन बेहद खास है. जानें इसके फायदे..

देवघर एयरपोर्ट होगा और हाई-फाई.
हाइलाइट्स
- देवघर एयरपोर्ट पर लगेगा कैट टू लाइटिंग सिस्टम
- खराब मौसम में भी फ्लाइट आसानी से लैंड कर सकेगी
- रांची के बजाय देवघर एयरपोर्ट को मिली यह सुविधा
देवघर: झारखंड के देवघर एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए हवाई सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं. अगर हवाई सेवा बढ़ेगी तो स्वाभाविक है कि यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी. यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए देवघर एयरपोर्ट को आधुनिक मशीनों से लैस किया जा रहा है. अब देवघर एयरपोर्ट में भारी बारिश, आंधी, तूफान और घने कोहरे में भी बेझिझक फ्लाइट लैंड कर सकेगी. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरी तैयारी कर ली है.
देवघर एयरपोर्ट पर लगेगा ‘कैट टू लाइटिंग’ मशीन:
देवघर एयरपोर्ट को एक बड़ी सुविधा मिल गई है. इस सुविधा की वजह से अब एयरपोर्ट में घने कोहरे और प्रतिकूल मौसम में भी हवाई संचालन को बरकरार रखने में मदद मिलेगी. यह सुविधा है ‘कैट टू लाइटिंग सिस्टम’ मशीन. दरअसल, देवघर एयरपोर्ट के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह मशीन रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए आई थी, लेकिन जगह न मिलने की वजह से इस मशीन को देवघर एयरपोर्ट भेजा गया. जल्द ही रनवे पर इस मशीन को लगाया जाएगा, जिससे अब फ्लाइट भारी बारिश और घने कोहरे में भी आसानी से लैंड कर पाएगी. यह उपकरण लाइट सिस्टम का एडवांस वर्जन है.
कैसे काम करती है ये मशीन
किसी भी एयरपोर्ट पर कैट टू लाइटिंग मशीन लग जाने से खराब मौसम में भी फ्लाइट आसानी से लैंड कर सकती है. इस उपकरण की खासियत यह है कि लैंडिंग के समय पायलट को सटीक रूप से रनवे दिखता है. विजिबिलिटी बेहद कम होने पर भी फ्लाइट को लैंडिंग करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है. कैट टू लाइटिंग मशीन एक नेविगेशन सिस्टम है जो रेडियो सिग्नल और कभी-कभी हाई इंटेंसिटी लाइटिंग की मदद से फ्लाइट को कम विजिबिलिटी में भी लैंड करने में मदद करता है.