Last Updated:
Alia Bhatt Blouse Design: रांची में आलिया भट्ट के ‘रॉकी रानी’ लुक से इंस्पायर्ड ब्लाउज की जबरदस्त डिमांड, कॉटन-सिल्क ब्लेंड में बना यह डिजाइन महज दो मिनट में हो रहा आउट ऑफ स्टॉक.

रांची में धूम मचा रहा है आलिया भट्ट स्पेशल ब्लाउज, रॉकी रानी की प्रेम कहानी फिल्
हाइलाइट्स
- रांची में आलिया भट्ट स्टाइल ब्लाउज की भारी मांग.
- कॉटन-सिल्क ब्लेंड ब्लाउज दो मिनट में आउट ऑफ स्टॉक.
- ₹600 से शुरू, हर वर्ग की महिलाओं के बजट में फिट.
शिखा श्रेया, रांची: आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ ने फैशन की दुनिया में एक नई लहर पैदा कर दी है. खासतौर पर फिल्म में आलिया के स्टाइलिश ब्लाउज ने युवतियों के दिलों में खास जगह बना ली है. रांची में अब इसी लुक से प्रेरित आलिया भट्ट स्पेशल ब्लाउज जबरदस्त धमाल मचा रहा है. इतना कि मार्केट में आते ही ये महज़ दो मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है.
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए इस ब्लाउज का कॉटन वर्जन लॉन्च किया गया है, जिससे यह फैशन के साथ-साथ आरामदायक भी बन गया है. इसकी कीमत सिर्फ ₹600 से शुरू होती है और ये हर वर्ग की महिलाओं के बजट में फिट बैठता है.
ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन
इस ट्रेंडी ब्लाउज की सबसे खास बात है उसका मॉडर्न कट और ट्रेडिशनल फील का मेल. संचालक झूमा बताती हैं, “इस ब्लाउज में आगे की तरफ लेस है जो इसे स्टाइलिश बनाता है, वहीं पीछे खूबसूरत लटकन लगे हैं जो फिटिंग और लुक दोनों को बेहतरीन बना देते हैं. यह हर साड़ी के साथ बड़ी खूबसूरती से मैच करता है, चाहे वह यलो हो, ब्लैक हो या गोल्डन.”
गर्मियों के लिए बेस्ट ब्लाउज डिजाइन
फैब्रिक की बात करें तो इसमें कॉटन के साथ लाइट सिल्क का ब्लेंड किया गया है, जो पहनने में नर्म और गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है. गर्मी में जहां भारी ब्लाउज पहनना मुश्किल हो जाता है, वहीं ये हल्का और स्टाइलिश ब्लाउज सुकून और फैशन दोनों देता है.
ऑर्डर देने के लिए ग्राहक 7209219177 पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं, या फिर रांची के अपर बाजार स्थित स्टोर में जाकर कलेक्शन देख सकते हैं. झूमा बताती हैं कि सोशल मीडिया से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और कई बार तो एक ही डिजाइन के 10-10 पीस कुछ ही मिनटों में बिक जाते हैं.
आलिया भट्ट के इस लुक ने रांची की गलियों में एक नया ट्रेंड खड़ा कर दिया है, और महिलाएं फैशन के इस ताजे झोंके को खूब पसंद कर रही हैं.