Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @ranjitsingsardar पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें शख्स एक काले रंग की बकरी लेकर शादी में पहुंच जाता है. वो सीधे स्टेज पर जाता है और जाकर दूल्हा-दुल्हन को बकरी भेंट करने लगता …और पढ़ें

शख्स ने दूल्हा-दुल्हन को बकरी भेंट की. (फोटो: Instagram/@ranjitsingsardar)
यार-दोस्त की शादी हो तो लड़के-लड़कियां अलग-अलग तरह से रिएक्ट करते हैं. लड़कियां सोचती हैं कि कैसे सबसे ज्यादा सुंदर लगें और खूब नाच-गाना करें मगर लड़के सोचते हैं कि कैसे दोस्त की टांग खींची जाए, उसका मजाक उड़ाया जाए. इस वजह से लड़के अक्सर शादी में ऐसी अजीबोगरीब हरकतें करते दिख जाते हैं कि सब हैरान हो जाते हैं. हाल ही में एक लड़के ने भी ऐसा ही किया. ये लड़का अपने साथ शादी में एक बकरी ले गया और उसे साथ में स्टेज पर लेता गया. फिर उसने ऐसा काम किया कि दुल्हन ने मुंह फेर लिया और दूल्हा उसे वहां भगाने लगा.
इंस्टाग्राम अकाउंट @ranjitsingsardar पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें शख्स एक काले रंग की बकरी लेकर शादी में पहुंच जाता है. वो सीधे स्टेज पर जाता है और जाकर दूल्हा-दुल्हन को बकरी भेंट करने लगता है. जी हां, ये आदमी शादी में जाकर दूल्हा-दुल्हन को बकरी गिफ्ट करता दिखाई दे रहा है.