Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटशिखर देते जा रहे हैं अपने प्यार का सबूत, मैदान, महफिल के...

शिखर देते जा रहे हैं अपने प्यार का सबूत, मैदान, महफिल के बाद अब बागेश्वर धाम


Last Updated:

मैदान हो, एयरपोर्ट हो, सोशल मीडिया हो, कोई टॉक शो हो या फिर कोई धार्मिक जगह, शिखर धवन है तो उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड का होना अब तय माना जाता है. हाल ही में शिखर धवन और सोफिया की जोड़ी बाबा बागेश्वर के धाम पहुं…और पढ़ें

शिखर देते जा रहे हैं अपने प्यार का सबूत, मैदान, महफिल के बाद अब बागेश्वर धाम

शिखर-सोफिया के प्यार पर अब लगी फाइनल मुहर

हाइलाइट्स

  • शिखर धवन गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे.
  • धवन और सोफी ने बागेश्वर धाम में पूजा की और क्रिकेट खेला.
  • धीरेंद्र शास्त्री ने धवन को केसरिया पगड़ी पहनाकर स्वागत किया.

नई दिल्ली. कहते हैं इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपता इसीलिए अब शिखर धवन प्यार की पिच पर खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं या यू कहें टी-20 के जमाने में में वो टी 20 ही खेल रहे है. तभी वो अब ना तो सोशल मीडिया से बचते है और ना सोशल गैदरिंग से. अब तो शिखर खुलेआम अपने प्यार का इजहार करने में लगे हैं. इसीलिए  शिखर धवन फिलहाल अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं और अब तो धवन लगभग कन्फर्म कर चुके हैं कि वह सोफी शाइन को डेट कर रहे हैं .

शिखर और सोफी को अभी अक्सर साथ ही देखा जाता है. इस बीच धवन सोफी के साथ श्री बागेश्वर बालाजी सनातन मठ मुंबई पहुंचे और बालाजी सरकार का आशीर्वाद लिया. धीरेंद्र शास्त्री ने पूर्व क्रिकेटर को मंच पर बुलाकर क्रिकेट में उनके योगदान और अब जरूरतमंद बच्चों की मदद करने के लिए उनकी तारीफ़ की.

बाबा के धाम पहुंचे शिखर-सोफिया 

सोशल मीडिया पर जोड़ी नंबर 1 बन चुकी शिखर सोफी शाइन ने  बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लिया. धीरेन्द्र शास्त्री ने शिखर धवन को केसरिया पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद पूर्व क्रिकेटर ने सोफी के साथ यहां स्थित पारद शिवलिंग की भी पूजा की.शिखर धवन और धीरेंद्र शास्त्री ने साथ में क्रिकेट भी खेला. पहले धवन ने बल्लेबाजी की और एक गेंद पर धीरेंद्र शास्त्री ने पूर्व क्रिकेटर को बोल्ड कर दिया. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने बल्लेबाजी की और धवन की गेंद पर कुछ शॉट्स लगाए. बोल्ड होने के बाद पंडित जी धवन के पास गए और मजाकिया अंदाज में कहा कि ये तो नो बॉल थी. सभी ने इस मैच का खूब आनंद लिया.

शिखर- सोफिया साथ-साथ हैं

कुछ दिन पहले शिखर धवन ने एक इंटरव्यू में थे, जब उनसे उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नाम नहीं बताऊंगा लेकिन वो इस कमरे में बैठी सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है. सोफी शाइन उस समय वहीं थी, जबकि इससे पहले दोनों को कई बार साथ देखा गया. अब तो धवन ने अपने घर पर उनके साथ एक रील भी बनाई और शेयर की.शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं. में हुए भारत पाकिस्तान मैच को देखने धवन के साथ आई थी. इस्सके बाद तो दोनों एयरपोर्ट पर, इवेंट पर भी साथ देखे गए. दोनों इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो करते हैं. अब बागेश्वर धाम में दोनों की साथ आई तस्वीरों ने कहानी काफी हद तक साफ कर दी है.

homecricket

शिखर देते जा रहे हैं अपने प्यार का सबूत, मैदान, महफिल के बाद अब बागेश्वर धाम



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments