Last Updated:
Why Sanju Samson Leaves Ground: संजू सैमसन दिल्ली के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन पसलियों में दर्द होने के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. वह 19 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे थे.

संजू सैमसन चोटिल हो गए.
हाइलाइट्स
- संजू सैमसन पसलियों में दर्द के कारण मैदान से बाहर गए.
- संजू सैमसन ने 19 गेंदों में 31 रन बनाए.
- रियान पराग ने संजू सैमसन की जगह ली.
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने राजस्थान रॉयल्स को शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन संजू सैमसन ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए. वह मैच के दौरान ही असहज महसूस करने लगे और अच्छी पारी के बीच ग्राउंड से बाहर जाने का फैसला किया. यह घटना छठवें ओवर में घटी.
दरअसल, दिल्ली के लिए विपराज निगम छठा ओवर करने के लिए आए थे. संजू सैमसन स्टाइक पर थे. उन्होंने पहली बॉल पर चौका, दूसरी बॉल पर चौका लगाया. तीसरी बॉल नो बॉल थी, दोबारा पर विपराज ने तीसरी बॉल पर डाली तो संजू सैमसन शॉट मारने के बाद असहज नजर आए. उन्होंने यशस्वी को रन लेने से भी मना किया और खुद मैदान से बाहर जाने का (रिटायर्ड हर्ट) फैसला किया. इसके बाद रियान पराग मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए.
संजू सैमसन कुछ दिन पहले अंगूठे में चोट से भी परेशान थे, जिसकी वजह से वह पहले के तीन मैच से इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे थे. उन्होंने इस दौरान न टीम की कप्तानी की और ना ही विकेटकीपिंग. सैमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी रियान पराग कर रहे थे. राजस्थान रॉयल्स की टीम यही चाहेगी कि संजू पूरी तरह से फिट हो और अगले मैच में बैटिंग के लिए फिट हो.
हालांकि, इस मैच में संजू सैमसन लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा. उन्हें उनकी पसलियों में दर्द महसूस हुआ और उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. संजू सैमसन इस मैच में 19 गेंदों में 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के मारे. देखना होगा कि राजस्थान और दिल्ली में से कौन सी टीम जीतती है.