Last Updated:
Pauri Garhwal News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवती अक्सर सड़क पर खड़ी रहकर आते-जाते कार वालों से लिफ्ट मांगती थी. वह लोगों को फंसाकर कमरे तक ले जाती और वहां उसका बॉय…और पढ़ें

पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया.
हाइलाइट्स
- युवती सड़क पर कार वालों से लिफ्ट मांगती थी.
- कमरे में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाती थी.
- उसका बॉयफ्रेंड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था.
पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवती अक्सर सड़क पर खड़ी होकर लिफ्ट मांगती थी. वह आने-जाने वाली कारों को देखकर हाथ देती. जो भी उसे लिफ्ट देता वह उसकी अदाओं के जाल में फंस जाता. वह लोगों को बहला-फुसलाकर अपने कमरे तक ले जाती थी. अंदर उसकी बॉयफ्रेंड छिपकर वीडियो बना लेता था और ब्लैकमेलिंग करता था.
दोस्ती कर प्रेम प्रसंग में फंसाकर फोटो वीडियो वायरल करने और रेप केस की धमकी के नाम पर पुरुषों से ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपी युवती समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बिजनौर जनपद की रहने वाली निधि शर्मा पहले वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती और फिर उनसे दोस्ती कर उन्हें बहलाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए अपने प्लान के अनुसार पुरुषों को कमरे में ले जाती थी.
यह भी पढ़ेंः ट्रेन में चढ़ता, कुछ देर ‘सोता’, फिर हो जाता मालामाल, GRP ने पकड़ा तो बताई खास ट्रिक
इसके बाद निधि शर्मा का बॉयफ्रेंड कमरे में आकर दोनों की आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना डालता और फिर ब्लैकमेल कर लोगों से पैसे वसूलता. आरोपियों ने कोटद्वार के एक युवक को अपनी ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाया साथ ही पहले भी दर्जनों लोगों को अपनी साजिश का शिकार बनाकर कर पैसे वसूल चुके हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों को धरदबोचा तो चौंकाने वाले खुलासे हुए.
पुलिस का कहना है कि, युवती और उसका बॉयफ्रेंड मिलकर लोगों को लूटते थे और उनसे मनचाही रकम ऐंठते थे. उन्होंने कई लोगों को ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाया, लेकिन अब तक कई पीड़ित डर की वजह से पुलिस तक नहीं पहुंच सके. पुलिस ने एक युवक की शिकायत के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो आरोपियों ने गुनाह कुबूल कर लिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.