Saturday, May 10, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeOMGसहकर्मी की गलती से माइक्रोवेव में लगी आग, बॉस ने की पूछताछ,...

सहकर्मी की गलती से माइक्रोवेव में लगी आग, बॉस ने की पूछताछ, तो शख्स ने उगला सच, अब होने लगा पछतावा!


Last Updated:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है r/AITA_WIBTA_PUBLIC जिसमें लोग अपनी समस्याओं के बारे में दूसरों को बताते हैं और फिर सलाह मांगते हैं. हाल ही में @Equal_Warning_5319 नाम के एक यूजर ने अपने ऑफिस के बार…और पढ़ें

सहकर्मी की गलती से माइक्रोवेव में लगी आग, बॉस ने की पूछताछ, शख्स ने उगला सच!

शख्स ने ऑफिस के माइक्रोवेव में खाना बनाना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से वो जल गया. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

दुनिया में बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें अच्छे-बुरे, सही-गलत की समझ नहीं होती. ये लोग किसी भी चीज को गंभीरता से नहीं लेते, इस वजह से इनके कारण दूसरों को समस्या होने लगती हैं. हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने एक ऐसे ही सहकर्मी के बारे में पोस्ट लिखा. उसने बताया कि कैसे उसके एक सहकर्मी की वजह से ऑफिस का माइक्रोवेव जल गया, उसमें आग लग गई. जब HR ने पूछताछ की, तो इस शख्स ने उस सहकर्मी का सच उगल दिया. मगर फिर उसे पछतावा होने लगा, उसे लगा कि सीसीटीवी में तो हरकत दर्ज ही हो गई थी, तो फिर बताकर उसने क्यों दुश्मनी मोल ली. इस वजह से उसने सोशल मीडिया पर पूरी कहानी बताकर लोगों से पूछा कि उसने सही किया नहीं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है r/AITA_WIBTA_PUBLIC जिसमें लोग अपनी समस्याओं के बारे में दूसरों को बताते हैं और फिर सलाह मांगते हैं. हाल ही में @Equal_Warning_5319 नाम के एक यूजर ने अपने ऑफिस के बारे में हैरान करने वाली बात बताई. शख्स 27 साल का है, वो जिस ऑफिस में काम करता है, वहां की कैंटीन में एक माइक्रोवेव है जिसे कर्मचारी खाना गर्म करने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

ऑफिस के माइक्रोवेव में खाना बनाता था शख्स
उनका 32 वर्षीय सहकर्मी ग्रेग सभी कर्मचारियों में सबसे अलग है. वो इसलिए क्योंकि जहां बाकी लोग सिर्फ खाने को गर्म करते हैं, वहीं ग्रेग, माइक्रोवेव में खाना बना भी लेता है. ग्रेग कैंटीन को अपना ही किचन समझ लिया करते थे. एक बार वो अंडे उबाल रहे थे, जिसके बाद माइक्रोवेव में छोटा सा धमाका हुआ था. कुछ वक्त पहले वो माइक्रोवेव में पूरा का पूरा स्टीक (मीट) पका रहे थे. उसे पकाने के लिए उन्होंने किसी बर्तन का प्रयोग नहीं किया था, बल्कि मांस को सीधे कांच की प्लेट पर ही रख दिया था. पर सबसे ज्यादा विचित्र चीज ग्रेग ने इस घटना के कुछ दिनों बाद की. वो घर का बना सूप लाया था. उसे गर्माने के लिए उसने पूरा का पूरा थर्मस का फ्लास्क ही अंदर डाल दिया. कुछ ही वक्त में माइक्रोवेव में धमाका हुआ और फिर आग लग गई. मशीन पूरी तरह खराब हो गई और सभी लोगों को फौरन ऑफिस से बाहर निकाला गया.

AITA for Getting My Coworker Banned from the Office Microwave?
byu/Equal_Warning_5319 inAITA_WIBTA_PUBLIC



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments