Last Updated:
Meerut Snake Bite News : मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में मजदूर अमित उर्फ मिक्की की मौत के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नागिन के इंतकाम की कहानी झूठी निकली है. अम…और पढ़ें

मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में मजदूर अमित उर्फ मिक्की की मौत के मामले में बड़ा खुलासा…
हाइलाइट्स
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई.
- नागिन के इंतकाम की कहानी झूठी निकली.
- पत्नी समेत कई लोगों पर हत्या का शक गहरा.
मेरठ. मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में मजदूर अमित उर्फ मिक्की की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. नागिन के इंतकाम की कहानी झूठी निकली है. रिपोर्ट के मुताबिक, सांप के काटने से नहीं बल्कि दम घुटने से अमित की मौत हुई थी. अब पत्नी समेत कई लोगों पर हत्या का शक गहरा गया है. दो दिन पहले अमित की लाश के साथ सांप मिला था. परिजनों ने दावा किया था कि सांप ने अमित को 10 बार डसा. यह भी कहा था डसने के बाद पूरी रात सांप बिस्तर के नीचे बैठा रहा और हटाने पर भी अपनी जगह से नहीं हटा. अमित के शरीर पर सांप के डसने के कई निशान मिलने का दावा किया गया था.
अकबरपुर सादात गांव निवासी 25 वर्षीय मजदूर अमित परिवार में पत्नी रविता और बच्चों के साथ रहता था. परिजनों का कहना था कि रविवार रात 10 बजे अमित घर आकर सो गया और सुबह फिर नहीं जागा. करीब 5 बजे अमित को जब जगाने गए तो उसके नीचे सांप दबा हुआ था. अमित के शरीर पर सांप के डसने के निशान थे. परिजन उसे बुलंदशहर जिले के गुलावठी में डॉक्टर के पास लेकर गए. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
‘राहुल मेरे दर्द को’ सास ने बताई दामाद संग भागने की असल वजह, पुलिस से बोली – ‘मैं बेटी के…’
इतना ही नहीं, अमित के नीचे दबे मिले सांप को सपेरे से पकड़वाया गया. डिब्बे में बंदकर वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया. थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने पोस्टमार्टम के बाद अमित के परिजनों को बुलाया. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई थी. उनका कहना था कि सांप के डसने से मौत नहीं हुई है.
ये है राजस्थान का करोड़पति गांव, करोड़ों रुपये टैक्स भरते हैं लोग, हर घर आलीशान, ऐसे होती है कमाई
इससे पहले, एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया, ‘पोस्टमार्टम में शरीर पर सांप के काटने के निशान के अलावा कुछ चोट के निशान भी मिले. विसरा सुरक्षित रखा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत दम घुटने से हुई. आगे की जांच जारी है.’