Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeStatesबिहारस्कूल के बाद तुरंत नौकरी! बच्चों के लिए 8 बेहतरीन वोकेशनल कोर्स

स्कूल के बाद तुरंत नौकरी! बच्चों के लिए 8 बेहतरीन वोकेशनल कोर्स


Jobs, Vocational Courses: अक्‍सर स्‍कूल के बाद तमाम युवा कुछ ऐसे कोर्सेज करना चाहते हैं, जिससे वह जल्‍द से जल्‍द कुछ कमाने लगें. आज के बदलते दौर में अब 10वीं, 12वीं के बाद कॉलेज में एडमिशन लेना ही एकमात्र विकल्प नहीं रहा, बल्कि तमाम वोकेशनल कोर्सेज उपलब्‍ध हैं, जिसे करने के बाद अच्‍छी अर्निंग की जा सकती है.

क्या होते हैं वोकेशनल कोर्सेज?
अब सवाल यह उठता है कि ये वोकेशनल कोर्सेज क्‍या होते हैं? तो आपको बता दें कि ये कोर्सेज प्रैक्टिकल ट्रेनिंग वाले पाठ्यक्रम होते हैं, जिनका उद्देश्य होता है छात्रों को हैंड्स-ऑन स्किल्स देना है, ताकि वे तुरंत वर्कफोर्स में शामिल हो सकें.आइए आपको कुछ ऐसे ही कोर्सेज के बारे में बताते हैं.ये कोर्सेज न सिर्फ कम समय में पूरी होने वाले हैं, बल्कि आपको स्कूल के बाद सीधे नौकरी दिलाने की गारंटी भी देते हैं.

2025 में टॉप वोकेशनल कोर्सेज:
1. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
समय: 6 से 12 महीने
क्या सीखेंगे: डिजिटल व सोशल मीडिया मार्केटिंग.इसके तहत आपको गूगल ऐड्स, SEO,ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन आदि की जानकारी दी जाती है.
जॉब्स: इन कोर्सेज को करने के बाद आप डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव,SEO/SEM स्पेशलिस्ट, फ्रीलांसर / सोशल मीडिया मैनेजर की नौकरी कर सकते हैं.
कमाई: ₹10,000 से ₹50,000+.
क्यों चुनें: हर कंपनी को ऑनलाइन प्रमोशन की जरूरत होती है. स्टार्टअप्स से लेकर बड़ी कंपनियों तक में ऐसे लोगों की काफी डिमांड रहती है.
संस्थान: NSDC, Google Skillshop

2. ग्राफिक डिजाइन कोर्स
समय: 6 से 9 महीने
क्या सीखेंगे: इस कोर्स में फोटोशॉप (Photoshop),इलुस्‍ट्रेटर (Illustrator),कैनवा(Canva),
लोगो डिजाइनिंग, सोशल मीडिया पोस्ट, बैनर, UI/UX डिज़ाइन की बेसिक जानकारी दी जाती है.
जॉब्स: ग्राफिक डिजाइनर,विजुअल कंटेंट क्रिएटर, फ्रीलांसर / यूट्यूब चैनल डिजाइन सपोर्ट आदि की जॉब्‍स कर सकते हैं.
कमाई: ₹15,000 से ₹60,000
क्यों चुनें: क्रिएटिव फील्ड में रुचि रखने वालों के लिए यह बेहतर होता है.इसमें घर से काम करने के भी बहुत मौके मिलते हैं.
संस्थान: NIFT, NSDC, IIFT

3. इलेक्ट्रिशियन / टेक्नीशियन ट्रेनिंग
समय: 1 वर्ष
क्या सीखेंगे:इस कोर्स में वायरिंग, उपकरण इंस्टॉलेशन,सेफ्टी नॉलेज,फॉल्ट रिपेयरिंग आदि सिखाया जाता है.
जॉब्स: इसे करने के बाद इलेक्ट्रिशियन (घरेलू / इंडस्ट्रियल),फील्ड टेक्नीशियन के रूप में काम किया जा सकता है.
कमाई: ₹8,000 से ₹25,000
क्यों चुनें: बिल्डिंग इंडस्ट्री, स्मार्ट होम्स और इलेक्ट्रिक वाहनों के दौर में स्किल्ड टेक्नीशियन्‍स की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है.
संस्थान: सरकारी ITI, Skill India, PMKVY

4. हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट
समय: 1 से 2 वर्ष
क्या सीखेंगे: इस कोर्स में कस्टमर सर्विस, हाउसकीपिंग, फ्रंट ऑफिस, फूड एंड बेवरेज सर्विस आदि के बारे में बताया जाता है.
जॉब्स: इसे करने के बाद होटल स्टाफ, रिसेप्शनिस्ट, कैफे मैनेजर, क्रू मेंबर आदि के रूप में काम कर सकते हैं.
कमाई: होटल, एयरपोर्ट, क्रूज़, रेस्टोरेंट में ₹12,000-₹40,000
संस्थान: IHM, NSDC, ITDC
क्यों चुनें: टूरिज्म और फूड इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है.इसे करने के बाद देश और विदेश दोनों में नौकरी के मौके मिल सकते हैं.

5. हेल्थकेयर असिस्टेंट / नर्सिंग असिस्टेंट
समय: 1 वर्ष
क्या सीखेंगे:इस कोर्स में बेसिक नर्सिंग स्किल्स, पेशेंट केयर, फर्स्ट एड आदि की जानकारी दी जाती है.
जॉब्स:इस कोर्स को करने के बाद हॉस्पिटल असिस्टेंट,ओल्ड ऐज होम स्टाफ आदि के रूप में काम किया जा सकता है.
कमाई: हॉस्पिटल, क्लिनिक में ₹12,000-₹30,000
क्यों चुनें: हेल्थ सेक्टर में हमेशा डिमांड रहती है, खासकर कोविड के बाद से इस फील्ड का महत्व काफी बढ़ गया है.
संस्थान: NSDC, सरकारी ITI, Red Cross Society

6. कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग
समय:6 से 12 महीने
क्या सीखेंगे:कंप्यूटर रिपेयरिंग, नेटवर्क सेटअप,सिस्टम ट्रबलशूटिंग, IT सपोर्ट आदि के बारे में बताया जाता है.
जॉब्स:IT टेक्नीशियन,नेटवर्क असिस्टेंट की जॉब्‍स मिल सकती है.
कमाई: ₹10,000-₹25,000 (ऑफिस, सरकारी प्रोजेक्ट्स में काम)
संस्थान: NIIT, NSDC
क्यों चुनें: हर ऑफिस, स्कूल और संस्था को आईटी सपोर्ट की जरूरत होती है.इस कोर्स को करने के बाद नौकरी और फ्रीलांसिंग दोनों की जा सकती है.

7. फैशन डिजाइनिंग कोर्स
समय: 1 से 2 वर्ष
क्या सीखेंगे:ड्रेपिंग, कटिंग, सिलाई, फैशन स्केचिंग,फैब्रिक स्टडी, डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर आदि सिखाया जाता है.
जॉब्स:बुटीक डिजाइनर, फैशन असिस्टेंट या खुद का ब्रांड शुरू कर सकते हैं.
संस्थान: महिला मंडल, NSDC, ITI, Skill India
कमाई: ₹15,000-₹50,000
क्यों चुनें: क्रिएटिव लोगों के लिए बेस्ट फील्ड है.

8. डेटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स
समय: 3 से 6 महीने
क्या सीखेंगे:इसमें कंप्यूटर बेसिक्स, MS Excel, टाइपिंग, डेटा मैनेजमेंट, फाइलिंग सिस्टम आदि के बारे में जानकारी दी जाती है.
जॉब्स:इसे करने के बाद ऑफिस असिस्टेंट,क्लर्क/बैंकिंग सपोर्ट स्टाफ आदि की नौकरी मिल जाती है.
संस्थान: NIIT, NSDC
कमाई: ₹10,000-₹25,000 (ऑफिस, सरकारी प्रोजेक्ट्स में काम)
क्यों चुनें: जल्दी नौकरी पाने के लिए सबसे आसान और सस्ती ट्रेनिंग है. घर से काम करने का मौका मिल सकता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments