Last Updated:
वायरल हो रहे वीडियो में दो देसी आंटियों को थाईलैंड की सड़कों पर मटकते हुए देखा जा सकता है. उनका डांस देखने के बाद लोग सिर्फ और सिर्फ उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं.

आंटियों ने थाइलैंड में मटकाई कमर. (Credit- Instagram/ priyareddybtiktok)
सोशल मीडिया पर आजकल एक से एक ऐसे कंटेंट वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हम हैरान हो जाते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं कि देखने वाले खुश हो जाते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं कि दोबारा देखने का मन ही करता है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाएंगे, जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे.
आपने लड़के-ल़ड़कियों के ट्रैवेल वीडियो खूब देखे होंगे, आज एक ऐसा वीडियो, जिसमें दो आंटियां धमाल मचा रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो में दो देसी आंटियों को थाईलैंड की सड़कों पर मटकते हुए देखा जा सकता है. उनका डांस देखने के बाद लोग सिर्फ और सिर्फ उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं.
पटाया की सड़कों पर देसी आंटियों का जलवा
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि थाईलैंड में पटाया की सड़कों पर दो देसी आंटियां जा रही हैं. वे अचानक ही डांस करना शुरू कर देती हैं और उनके मटकने के अंदाज़ को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. एक आंटी ने साड़ी पहन रखी है, जबकि दूसरी सलवार सूट में हैं. साड़ी वाली आंटी के एक्सप्रेशन देखकर तो आपका दिन ही बन जाएगा क्योंकि वो बिल्कुल दिल से नाच रही हैं.