Last Updated:
Akshay Tritiya Upay: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों की झोली धन-धान्य से भर देती हैं.

अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये महा उपाय
हाइलाइट्स
- अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा करें.
- गुलाबी वस्त्र पहनना और गुलाब का फूल अर्पित करें.
- वास्तु दोष दूर करने के लिए घर की अलमारी दक्षिण दिशा में रखें.
Akshay Tritiya Upay: अक्षय तृतीया हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन को ‘अक्षय’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका अर्थ होता है ‘जो कभी नष्ट न हो’. इस दिन किए गए पुण्य कर्म, दान, जप और पूजा का फल अक्षय रहता है. इस वर्ष अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है.
इस दिन ये काम माने जाते हैं शुभ
लोकल 18 से बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित ज्योतिषी अखिलेश पांडेय ने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुलते हैं. यह दिन शुभ कार्यों की शुरुआत के लिए भी अति उत्तम माना जाता है. खासकर इस दिन सोना खरीदना, नया व्यापार शुरू करना, मकान बनाना या भूमि खरीदना अत्यंत शुभ माना गया है. इस दिन अगर मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाए तो जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए विशेष उपाय इस दिन किए जाते हैं. सबसे पहले प्रातःकाल स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें और पूजा स्थान को गंगाजल से शुद्ध करें. मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और गुलाब का फूल अर्पित करें. गुलाबी रंग के वस्त्र पहनना इस दिन विशेष फलदायक माना गया है, क्योंकि यह मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है. पूजा के समय “ह्रीं क ए इ ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं स क ल ह्रीं” इस विशेष मंत्र का जाप करें. यह बीज मंत्र मां लक्ष्मी को शीघ्र प्रसन्न करने वाला है. इसे कम से कम 108 बार जाप करें.
दूर करें वास्तु दोष भी
साथ ही इस दिन घर के वास्तु दोषों को भी दूर करना चाहिए. घर में चीजों को सही स्थान पर रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की अलमारी को दक्षिण दिशा में रखने से धन में वृद्धि होती है. अलमारी में धन और आभूषणों को हमेशा सुव्यवस्थित रखें और उसमें लाल कपड़े में एक चांदी का सिक्का रखें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
इसके अतिरिक्त इस दिन जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, जल और धन का दान करें. यह पुण्य कार्य न केवल आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाता है, बल्कि पूर्वजों का आशीर्वाद भी मिलता है. इस दिन तुलसी, घी, गुड़, चावल और सोना दान करना विशेष फलदायक माना जाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.