Last Updated:
सुल्तानपुर में अमेरिका की सिम्मागो कंपनी ने दाल और मसालों की यूनिट स्थापित की है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा.

मसालों के पैकिट के साथ महिलाएं
हाइलाइट्स
- सुल्तानपुर में सिम्मागो कंपनी ने दाल और मसाले की यूनिट स्थापित की.
- इस यूनिट से महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता का मौका मिलेगा.
- सुल्तानपुर में बने मसाले की वैश्विक ब्रांडिंग होगी.
सुल्तानपुर: अब उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में भी दाल और मसालों का उत्पादन होने जा रहा है. इसके लिए अमेरिका की सिम्मागो कंपनी ने एक यूनिट की स्थापना की है. इस यूनिट के द्वारा दुबेपुर ब्लॉक के अहिमाने में दाल और मसालों का उत्पादन होगा. इससे रोजगार के अवसर बढ़ने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. इसके साथ ही सुल्तानपुर जिले में महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा, और वैश्विक स्तर पर भी सुल्तानपुर में बने मसाले की ब्रांडिंग हो सकेगी. यह सुल्तानपुर के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जिसमें महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं. आइए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन से लोग रोजगार पा सकते हैं और यहां किस-किस चीज का उत्पादन किया जाएगा.
इन समानों का होगा उत्पादन
एनआरएलएम विभाग के मिशन प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव ने लोकल 18 से बातचीत को बताया कि महिला संकुल संगठन के स्थापित केंद्र पर अहिमाने में अमेरिका की सिम्मागो कंपनी द्वारा मसाले और दाल का उत्पादन किया जाएगा. मसालों में हल्दी, गरम मसाला, सब्जी मसाला, धनिया, सौंफ, मिर्च पाउडर शामिल होंगे. इसकी पैकेजिंग के लिए पैकेट का ऑर्डर दे दिया गया है, पैकेट आती ही इन सामग्रियों का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा.
रोजगार के मिलेंगे अवसर
सेंटर प्रभारी शगुन यादव ने बताया कि सिम्मागो कंपनी द्वारा मसाला बनाने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, क्योंकि मसाला बनाने वाले विशेषज्ञ, मिक्सिंग मशीन संचालक, मसाले की पैकेजिंग के लिए लोगों को नौकरी पर रखा जाएगा। सबसे खास बात यह है कि इस कंपनी में महिलाओं की संख्या अधिक होगी, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी.
बाहर होगी सप्लाई
मिशन प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि सुल्तानपुर में दाल और मसालों का उत्पादन होने से महिलाओं और पुरुषों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही सिम्मागो कंपनी द्वारा उत्पादित मसाले को स्थानीय स्तर पर बिक्री के लिए भेजा जाएगा, और इसकी सप्लाई बाहर भी की जा सकेगी, जिससे महिलाओं की आय तो बढ़ेगी ही साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.