Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटअभिषेक पोरेल ने तुषार देशपांडे के ओवर में 23 रन बनाए, राजस्थान...

अभिषेक पोरेल ने तुषार देशपांडे के ओवर में 23 रन बनाए, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ


नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को अरुण जेटली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए शानदार शुरुआत की. अभिषेक पोरेल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे के ओवर में 23 रन ठोक दिए.

राजस्थान के लिए दूसरा ओवर तुषार देशपांडे करने के लिए आए थे. उस समय स्ट्राइक पर अभिषेक पोरेल थे. अभिषेक ने देशपांडे की पहली बॉल पर चौका, दूसरी बॉल पर चौका, तीसरी बॉल पर छक्का, चौथी बॉल पर चौका, पांचवी बॉल पर चौका और छठी गेंद पर 2 रन मारे. इस तरह पोरेल ने एक ही ओवर में 23 रन लूट लिए. ओवर के दौरान तुषार देशपांडे प्रेशर में भी नजर आ रहे थे.

जहीर-सागरिका ने पोस्ट की फोटो, सहवाग की वाइफ ने कर दिया कॉमेंट, फैन ने पूछा- आप और वीरू अब…

कौन हैं अभिषेक पोरेल?

अभिषेक पोरेल ने आईपीएल 2023 में पहली बार खेला था. पोरेल का जन्म 17 अक्टूबर 2002 को पश्चिम बंगाल में हुआ था. वह बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैंऔर उनका प्रदर्शन कमाल का रहता है. पंत के चोटिल होने के बाद अभिषेक 2023 में दिल्ली की टीम में शामिल हुए थे. साल 2025 के आईपीएल ऑक्शन में पोरेक को 4 करोड़ में खरीदा गया था.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments