Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटआईपीएल 2025: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का सुपर ओवर मुकाबला

आईपीएल 2025: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का सुपर ओवर मुकाबला


Last Updated:

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर खेला गया. दिल्ली ने 188 रन बनाए, राजस्थान ने भी 188 रन बनाए. कप्तान अक्षर पटेल ने 34 रन की तेज पारी खेली.

सांसे रोक देने वाला मुकाबला, सुपर ओवर में पहुंचा दिल्ली और राजस्थान का मैच

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर दर्ज की रोमांचक जीत

हाइलाइट्स

  • दिल्ली और राजस्थान का मैच सुपर ओवर में पहुंचा.
  • अक्षर पटेल ने 14 गेंदों पर 34 रन बनाए.
  • संजू सैमसन चोटिल होकर मैदान से बाहर हुए.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पहला सुपर ओवर फैंस को देखने को मिल गया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 188 रन बनाए. 20 ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4 विकेट पर 188 रन ही बनाए. आखिरी ओवर में 9 रन बनाने की जरूरत थी लेकिन ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर ऐसा करने में नाकाम रहे.

अचानक बदल गई तस्वीर
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मैच में 16 ओवर तक पकड़ मजबूत कर ली थी. ऐसा लग रहा था कि राजस्थान मुश्किल में फंस गया है लेकिन नितीश राणा और ध्रुव जुरेल ने बाजी पलट दी. 24 बॉल पर टीम को 44 रन की जरूरत थी दोनों ने मिलकर स्कोर 161 रन तक पहुंचाया. मिचेल स्टार्क ने राणा आउट किया और फिर आखिरी ओवर में 9 रन का बचाव कर मैच सुपर ओवर तक पहुंचाया.

कप्तान अक्षर ने बचाई लाज
दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक वक्त मुश्किल में नजर आ रही थी. केएल राहुल और अभिषेक पोरेल की धीमी पारी ने राजस्थान को शिकंजा करने का मौका दे दिया था. कप्तान अक्षर पटेल ने आकर 14 गेंद पर 34 रन की तेज पारी खेल दिल्ली की वापसी कराई. 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 242 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज कर टीम को 188 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अभिषेक ने 49 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 38 रन की पारी खेली. क्रिस्टन स्टब्स की 34 रन की पारी ने आखिर में टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया.

संजू सैमसन चोटिल होकर बाहर
लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने अपने अंदाज में शुरुआत की. 19 बॉल पर 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 31 रन बना डाले. तेजी से रन बनाकर दिल्ली की मुश्किलें बढ़ा रहे संजू को चोट लगी और वो मैदान से बाहर चले गए. रिटायर हर्ट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में कमर पर बेल्ट बांधे वो बैठे दिखे.

homecricket

सांसे रोक देने वाला मुकाबला, सुपर ओवर में पहुंचा दिल्ली और राजस्थान का मैच



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments