Last Updated:
RR vs DC Super Over: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए सुपर ओवर में दिल्ली की शानदार जीत हुई. तो आखिर राजस्थान रॉयल्स से कहां चूक हो गई और संजू सैमसन हार के बाद क्या बोले?

दिल्ली ने सुपर ओवर में राजस्थान को हराया.
हाइलाइट्स
- राजस्थान रॉयल्स सुपर ओवर में दिल्ली से हारी.
- रियान पराग और हेटमायर की बल्लेबाजी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.
- संजू सैमसन ने गेंदबाजों और फील्डर्स की तारीफ की.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में 16 अप्रैल की रात अरुण जेटली स्टेडियम में इस सीजन पहला सुपर ओवर (Super Over) देखने को मिला. मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम को 1 गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे. लेकिन वो यहां एक ही रन बना सके और यह मैच सुपर ओवर में पहुंच गया. इसके बाद दिल्ली राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करनी उतरी और उन्होंने 11 रन बनाए. जिसे चेज करते हुए दिल्ली ने आसान सी जीत हासिल कर ली.
दिल्ली के मिचेल स्टार्क के ओवर में शिमरोन हेटमायर और रियान पराग के बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान ने 11 रन बनाए. भले पराग के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने के लिए आए लेकिन वह एक भी गेंद नहीं खेल पाए. चेज करते हुए केएल राहुल की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने 4 गेंदों में ही जीत हासिल कर ली. ट्रिस्टन स्टब्स ने छक्का लगाकर दिल्ली को मैच जिताया.
कहां हो गई गलती?
राजस्थान ने ओपनिंग करने के लिए शिमरोन हेटमायर और रियान पराग को भेजा. रियान ने भले ही 1 चौका लगाया लेकिन उनका मैदान पर आना किसी को समझ नहीं आया. उन्होंने 3 गेंदे खेली जिसमें सिर्फ 4 रन बनाए. वहीं, शिमरोन हेटमायर भी उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए. उन्होंने भी 3 गेंदे खेली जिसमें सिर्फ 5 रन बनाए. दिल्ली ने 2 रन एक्सट्रा भी दिए थे.
संदीप शर्मा भी कमाल नहीं कर पाए
खराब बल्लेबाजी के चलते राजस्थान ने कम स्कोर बनाया और दिल्ली ने बिना किसी प्रेशर के आसानी से मैच जीत लिया. संदीप शर्मा का ओवर उतना कारगर साबित नहीं हुआ. संदीप शर्मा के ओवर में पहली बॉल पर राहुल ने शानदार 2 रन लिए.इसके बाद दूसरी बॉल पर उन्होंने चौका लगाया, फिर तीसरी बॉल पर सिंगल लेकर ट्रिस्टन स्टब्स को स्ट्राइक दी. स्टब्स ने आते ही छक्का लगाया और दिल्ली को मैच जिता दिया.
क्या बोले सैमसन?
संजू सैमसन ने हार के बाद कहा, “मैं वापस आकर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार नहीं था. हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. मैं अपने गेंदबाजों और फील्डर्स को इसका श्रेय देना चाहूंगा. मैदान पर उनमें खूब एनर्जी थी. मुझे लगा कि हमारे पास जो बल्लेबाजी लाइनअप था, उसे देखते हुए यह स्कोर हासिल किया जा सकता था. आज की जीत ड्रेसिंग रूम में कुछ पॉजिटिविटी पैदा कर सकती थी.”