Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeStatesइस सरकारी स्कूल के बच्चों का कमाल, कई स्टूडेंट्स का IIT, NIT,...

इस सरकारी स्कूल के बच्चों का कमाल, कई स्टूडेंट्स का IIT, NIT, MBBS में हुआ चयन – Best Governemnt Schools in India many students of krishnagiri model school cleared got admission in iit nit mbbs


Last Updated:

Best Governemnt Schools in India, JEE-NEET Exam: हमारे देश में कई ऐसे सरकारी स्कूल हैं जिनका एकेडेमिक रिकॉर्ड कई महंगे प्राइवेट स्कूलों से भी बढ़िया है. ऐसे ही एक स्कूल के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

इस सरकारी स्कूल के बच्चों का कमाल, कई स्टूडेंट्स का IIT, NIT, MBBS में हुआ चयन

JEE NEET Exam: यहां के कई छात्र-छात्राओं ने जेईई-नीट परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है.

Best Governemnt Schools in India, JEE-NEET Exam: अधिकतर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा महंगे से महंगे और अच्छे से अच्छे प्राइवेट स्कूलों में पढ़े, क्योंकि माना जाता है कि यहीं से पढ़ने पर स्टूडेंट्स को अच्छे कॉलेजों में दाखिला मिल पाता है. वहीं सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूल के मुकाबले काफी कमतर आंका जाता है. लेकिन असल में ऐसा नहीं है. हमारे देश में कई ऐसे सरकारी स्कूल हैं जिनका एकेडेमिक रिकॉर्ड कई महंगे प्राइवेट स्कूलों से भी बढ़िया है. ऐसे ही एक स्कूल के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. यहां के कई छात्रों ने हाल ही में JEE और NEET के एग्जाम में सफलता के झंडे गाड़े हैं.

हम बात कर रहे हैं तमिल नाडु के कृष्णागिरी में स्थित गवर्नमेंट मॉडल स्कूल की. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक यहां के कई बच्चों ने जेईई-नीट जैसी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप के कॉलेजों में दाखिला पाया है. रिपोर्ट के अनुसार यहां की स्टूडेंट सी श्रीदेवी ने आईआईटी खड़गपुर, वी राकेश कुमार ने एनआईटी वारंगल और एम श्रीदेवी ने भी एनआईटी वारंगल में एडमिशन पाया है. तीनों ने बीटेक कोर्स में दाखिला लिया है.

एमबीबीएस में भी हुआ सेलेक्शन
वहीं इसी स्कूल के एक अन्य छात्र S Kathiravan ने चेन्नई के गवर्नमेंट किल्पौक मेडिकल कॉलेज में एमीबबीएस कोर्स में एडमिशन पाया है. एनआईटी वारंगल में एडमिशन हासिल करने वाली एम श्रीदेवी के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि उनते पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं. 11वीं कक्षा में उनके पिता 30 किलोमीटर दूर उन्हें स्कूल छोड़ने जाते थे. फिर 12वीं कक्षा में उन्हें कृष्णागिरी के मॉडल स्कूल में एडमिशन लेने के लिए कॉल आया था.

ये भी पढ़ें-
केवल 64000 में टॉप की यूनिवर्सिटी से करें बीटेक, 25 लाख तक मिलता है पैकेज
Best MBA Colleges: मात्र 2 लाख में एमबीए और करोड़ों का पैकेज, एडमिशन मिलना मतलब नौकरी की गारंटी

homeeducation

इस सरकारी स्कूल के बच्चों का कमाल, कई स्टूडेंट्स का IIT, NIT, MBBS में हुआ चयन



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments