Last Updated:
मिकेला डिएपा (Mikaela Dieppa) साउथ कैरोलाइना की रहने वाली हैं और 1 बच्चे की मां हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि वो मॉर्निंग वॉक पर जब जाती हैं तो अपने साथ बंदूक ले जाती हैं.

महिला अपने साथ बंदूक लेकर टहलने जाती है. (फोटो: Instagram/mikaeladieppa)
आजकल महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा काफी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. पर उसके बावजूद, कुछ पुरुष ऐसे हैं, जो महिलाओं को सुकून से बाहर निकलने भी नहीं देते. इस वजह से औरतों को हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता लगी रहती है. सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी यही हाल है. इस वजह से एक अमेरिकी महिला (US woman carry gun on morning walk) ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने खास ट्रिक बताई. उसने बताया कि वो 1 बच्चे की मां है और जब भी मॉर्निंग वॉक के लिए जाती है, साथ में बंदूक भी जरूर ले जाती है.
न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार मिकेला डिएपा (Mikaela Dieppa) साउथ कैरोलाइना की रहने वाली हैं और 1 बच्चे की मां हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर वो काफी फेमस हैं, मगर इंस्टाग्राम पर वो ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, इस वजह से उनके फॉलोअर्स भी ज्यादा नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने टिकटॉक पर एक पोस्ट शेयर कर एक चौंकाने वाली बात बताई.

महिला अब दूसरी औरतों को भी बंदूक साथ रखने की सलाह देती है. (फोटो: Instagram/mikaeladieppa)
जॉगिंग पर बंदूक लेकर जाती है महिला
उन्होंने बताया कि वो बंदूक लेकर जॉगिंग पर निकलती हैं. इस वीडियो में पहले तो उन्होंने अपने जॉगिंग कपड़ों को फ्लॉन्ट किया, बताया कि कपड़ों को उन्होंने कहां से खरीदा है, और साथ ही ये भी बताया कि बंदूक का होल्डर उन्होंने अमेजन से खरीदा है. उन्होंने वीडियो में बताया कि वो ऐसा क्यों करती हैं. उनका कहना है कि जो भी लोग उन्हें ये कहते हैं कि जॉगिंग के वक्त उन्हें अपने साथ बंदूक नहीं रखनी चाहिए, उन्हें नहीं पता कि महिला होना कितना मुश्किल होता है.
दूसरी महिलाओं से भी बंदूक रखने की अपील की
उन्होंने बताया कि अक्सर पुरुष उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, पीछा करते हैं, घूरते हैं. उन लोगों से बचने के लिए वो बंदूक रखती हैं. जैसे ही पुरुष उनकी बंदूक देख लेते हैं, वैसे ही वो उनके पास भी नहीं आते. उनका कहना है कि दिन के उजाले में भी औरतों को परेशान किया जाता है, बस इस वजह से वो बंदूक रखती हैं. वो किसी से डरती नहीं हैं, न ही पागल हैं जो ऐसा करती हैं, बस वो खुद को सुरक्षित रखना चाहती हैं. इस वजह से मिकेला ने अन्य महिलाओं से भी अपील की कि वो साथ में बंदूक ले कर चलें.