Tuesday, May 6, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeOMGएक साल तक महिला की लाश को कंबल में लपेटे घूमता रहा...

एक साल तक महिला की लाश को कंबल में लपेटे घूमता रहा शख्स, पुलिस के हाथ लगने पर हुआ एक और खुलासा!


Last Updated:

अमेरिका में अंतिम संस्कार की सेवाएं देने वाले एक शख्स को अजीब अपराध के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. वह एक महिला का शव एक साल तक अपने शववाहन में छिपा कर घूमता इतना ही नहीं, वह 10 साल में करीब 30 लोगों की राख घ…और पढ़ें

एक साल तक महिला की लाश को कंबल में लपेटे घूमता रहा शख्स!

शख्स ने लाश को कंबल में लपेट कर ऐसे वाहन में छिपा रखा था. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

आमतौर पर कुछ अपराध ऐसे होते हैं जिनकी कानूनीतौर पर सजा तो ज्यादा नहीं होती है, लेकिन वे होते बहुत ही घिनौने हैं. ऐसे अपराधों की घटनाओं के बारे में सुन कर गुस्सा भी बहुत आता है और लगता है कि ऐसे अपराधियों को तो बहुत ही कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए लाशों के अंतिम संस्कार के लिए सेवाएं देने वाले एक शख्स को पुलिस ने एक अजीब तरह के अपराधों के लिए गिरफ्तार किया. उस पर आरोप था कि उसने एक महिला का शव एक साल तक अपने शववाहन में छिपाए घूमता रहा लेकिन उससे भी हैरानी की बात ये थी कि उसने कई लोगों की राख उस घर में बिखरा रखी थी, जिसमें वह किराये से रह रहा था.

गंभीर अपराधों के आरोप
अमेरिका के कोलोराडो के डेनवर के माइल्स हारफोर्ड पर आरोप था कि उसने एक 63 साल की महिला का शव अपने शववाहन में कंबल लपेट कर रखा हुआ था. इस शव के अलावा उसने 30 और जल चुके लोगों के शव की राख को अपने किराये के घर में बिखराया हुआ था. ये सारी चीजें पुलिस के सामने तब आईं जब पुलिस कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए उसका घर खाली कराने पहुंचीं जहां वह किराये से रहा करता था.

दस साल से जमा कर घर में बिखेरता रहा राख
हारफोर्ड ने कबूल किया कि कंबल लिपटी लाश 63 साल की क्रिस्टीना रोसेल्स की थी जिसकी मौत 2022 में हुई थी.  वहीं पूरे घर में और शववाहन में बिखरी राख उन लोगों की थी, जो 2012 से लेकर 2022 के बीच में मरे थे. शुरू में हार्फोर्ड पर चोरी और जालसाजी के अलावा शव के साथ दुर्व्यवहार के चार मामलों सहित 12 आरोप लगाए गए थे. आरोप यह भी लगा है कि उनसे शवों और राख के साथ ऐसा बर्ताव किया जो सामान्य परिवारों को सदमा पहुंच सकता है.

Crime, अपराध, Legal punishment, कानूनी सजा, heinous crimes, घिनौने अपराध, funeral services, अंतिम संस्कार सेवाएं, hiding dead body in Hearse, Scattering Ashes at Home
शख्स ने 30 शवों के राख भी अपने किराये के मकान में बिखराई हुई थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

कोर्ट ने दिखाई सख्ती
दलील समझौते के तहत, हार्फोर्ड ने शव के साथ दुर्व्यवहार के एक मामले और चोरी के एक मामले में दोषी होने की दलील दी. जबकि बाकी मामलों को खारिज कर दिया जाएं. पर जज ने शर्त रखी कि दोनों मामलों के सभी पीड़ितों का नाम दर्ज होना चाहिए. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि हारफोर्ड हर मामले के लिए क्षतिपूर्ति के लिए भी जिम्मेदार होगा.

यह भी पढ़ें: ऊपर से गुजरी उड़न तश्तरी, हमला किया तो जवाब में एलियन्स ने चलाया ऐसा हथियार, पत्थरों में बदले 23 सैनिक

कोर्ट ने भी मामलों की ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं किया है. लेकिन फिर उम्मीद की जा रही है कि इन मामलों में हार्फोर्ड को ज्यादा लंबी सजा नहीं हो पाएगी. डेनवर जिले के एटॉर्नी ऑफिस का भी कहना है कि हार्फोर्ड को 18 महीने तक की सजा हो सकता है. अंतिम संस्कार के बढ़ते अपराधों को देखते हुए कोलोराडो में ऐसे अपराधों के लिए ज्यादा कड़ी सजा के कानून बनाने पर विचार चल रहा है.

homeajab-gajab

एक साल तक महिला की लाश को कंबल में लपेटे घूमता रहा शख्स!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments