Last Updated:
Ranchi To New Delhi Trains: गर्मी छुट्टियों में घूमने के लिए लोग टिकट करा रहे हैं, लेकिन अभी से वेटिंग आना शुरू हो गई है. ऐसे में रेलवे ने रांची से दिल्ली और बनारस जाने वाली ट्रेनों में कोच बढ़ाने का निर्णय लिया…और पढ़ें

प्रतीकात्मक.
हाइलाइट्स
- रांची से दिल्ली और बनारस जाने वाली ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाएंगे
- गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की संख्या बढ़ने से कोच बढ़ाने का निर्णय
- 17 से 23 अप्रैल तक कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे
रांची. अगर आप रांची से बनारस या दिल्ली गरीब रथ से जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए रेलवे की तरफ से अच्छी खबर है. रांची से गुजरने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. चक्रधरपुर रेल मंडल की दो ट्रेनों, रांची रेल मंडल की पांच ट्रेनों और खड़गपुर रेल मंडल की एक ट्रेन में 17 से 23 अप्रैल तक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.
रांची रेल मंडल की सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने बताया कि गर्मी के दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में लोग अपने घर या घूमने जाना पसंद करते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए गरीब रथ और रांची गोड्डा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं, ताकि लंबी वेटिंग लिस्ट से राहत मिल सके. यात्री परिवार के साथ सुगमता से सफर कर सकें.
इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच:
• 17 से 21 मार्च तक ट्रेन नंबर 18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त नॉन एसी चेयर कार कोच लगेगा.
• 20 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18107 राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा.
• 18, 21 और 22 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12877 रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगेगा.
• 17, 18 और 19 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा.
• 17 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा.
• 21 अप्रैल को ट्रेन नंबर 22837 हटिया-एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगेगा.
• 17, 19 और 21 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा.
• 17 से 23 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच और एक थर्ड एसी कोच लगेगा.