Last Updated:
इससे बुरा शायद ही किसी के साथ हुआ हो, जितना एक महिला के साथ हुआ. वो जिस शख्स के साथ अपना परिवार बना चुकी थी, 22 साल बाद पता चला कि वो कुछ अलग ही खेल कर रहा था. सच्चाई जानकर उसके पैरों तले से ज़मीन ही खिसक गई.

दामाद ने बेटी के साथ सास को भी फंसाया. (Credit-Canva)
कुछ रिश्ते हमें भगवान देते हैं लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जिन्हें हम खुद बनाते हैं. सास और दामाद का रिश्ता भी ऐसा ही है, जिसे खुद चुना जाता है. बेटी से जिस लड़के की शादी होती है, वो सास के लिए भी बेटे जैसा ही होता है. हालांकि एक लड़की ने सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी कहानी शेयर की है, जिसे सुनकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. उसने रेडिट पर अपनी पूरी कहानी बताई है, जो डरा देने वाली है.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक खुद बेटी ने रेडिट पर अपने साथ हुई इस घटना का ज़िक्र किया है और बताया है कि वो किस तरह लंबे समय तक अंधेरे में रही. इससे बुरा शायद ही किसी के साथ हुआ हो, जितना एक महिला के साथ हुआ. वो जिस शख्स के साथ अपना परिवार बना चुकी थी, 22 साल बाद पता चला कि वो कुछ अलग ही खेल कर रहा था. सच्चाई जानकर उसके पैरों तले से ज़मीन ही खिसक गई.
सास-दामाद का चल रहा था खेल
अपनी पोस्ट में करीब 40 साल की महिला ने बताया कि 15 साल की उम्र से ही उसका अफेयर अपने ब्वॉयफ्रेंड से था. 17 की उम्र में जब वो प्रेग्नेंट हुई, तो दोनों लड़की के माता-पिता के घर शिफ्ट हो गए. 18 की उम्र में दोनों की शादी हो गई और माता-पिता के कहने पर वे अपने दादा-दादी के पुराने घर में शिफ्ट हो गए. घर के पास में मायका, 4 बच्चों के साथ उसकी ज़िंदगी परफेक्ट चल रही थी. इसी बीच उसे अपनी ज़िंदगी का वो राज़ पता चला, जिसने उसकी दुनिया ही पलटकर रख दी.
मां ने कहा- तूने बर्बाद की मेरी ज़िंदगी
अपने दोस्तों के साथ ट्रिप से लौटी महिला ने अपनी मां को अपने पति के साथ बेडरूम में देख लिया. इस पर झेंपने के बजाय मां गुस्से में आकर अपने घर चली गई. आखिरकार पति ने कुबूला कि 18 साल की उम्र से ही उसका सास से रिश्ता चल रहा है. महिला ये जानकर दंग रह गई कि इस दौरान उसके कई भाई-बहन भी हुए, जो शायद उसके सौतेले बच्चे हो सकते हैं. महिला ने ये बात अपने पिता को भी बताई और बाकायदा फैमिली फंक्शन में पूरे परिवार के सामने रखी. इस घटना के बाद महिला अपने पति से और पिता उसकी मां से अलग हो चुके हैं. वहीं मां उस पर आरोप लगा रही है कि उसने उसकी ज़िंदगी बर्बाद कर दी है.