Last Updated:
CSK: महेंद्र सिंह धोनी को लखनऊ सुपर जायंट्स से जीत के बाद लंगड़ाते देखा गया, जिससे प्रशंसकों में चिंता बढ़ी. CSK ने LSG को हराकर हार का सिलसिला तोड़ा.

इंजरी से लंगड़ाते एमएस धोनी
हाइलाइट्स
- जीत के बाद लंगड़ाते नजर आए एमएस धोनी
- अचानक टेंशन में चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस
- गायकवाड़ के बाद धोनी की इंजरी चिंता का सबब
नई दिल्ली: क्या महेंद्र सिंह धोनी के साथ सब कुछ ठीक है? क्या चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका लगने वाला है? लखनऊ सुपर जायंट्स पर CSK को पांच विकेट से जीत दिलाने के बाद एमएस धोनी को लंगड़ाते हुए देखा गया.
लखनऊ के एकाना स्टेडियम से बाहर निकलते वक्त धोनी की लंगड़ाहट साफ देखी जा सकती थी. जिससे फैंस और फ्रैंचाइजी दोनों की चिंता बढ़ गई है. धोनी ने सिर्फ 11 गेंदों पर 26 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसने CSK के चार मैच की हार के सिलसिले को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई.
MS Dhoni is limping a little after the Match yesterday. 🥺
– Hope this is not a serious one & He get well very soon.🤞💪 pic.twitter.com/EPQuctNO95
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 15, 2025