Last Updated:
नैनीताल में झील के किनारे और पर्यटन स्थलों पर आपको कुमाऊंनी लहंगा, गड़वाली लहंगा, जौनसार ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ही कश्मीरी ड्रेस देखने को मिलती है. ये ड्रेस यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम तो करती ही …और पढ़ें

नैनीताल में ट्रेडिशनल ड्रेस में फोटो खिंचवाते बच्चे
हाइलाइट्स
- नैनीताल में ट्रेडिशनल ड्रेस पर्यटकों को आकर्षित करती हैं
- स्थानीय फोटोग्राफर 50 रुपये में फोटो खींचते हैं
- ट्रेडिशनल ड्रेस से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है
नैनीताल:- उत्तराखंड की सरोवर नगरी अपने खूबसूरत नजारों के लिए दुनियाभर में जानी जाती है. यहां स्थित नैनीझील के किनारे और पर्यटन स्थलों पर उपलब्ध ट्रेडिशनल ड्रेस नैनीताल की खूबसूरत वादियों में चार चांद लगा देती हैं. यहां पिछले 50 सालों से नैनीताल के पर्यटन स्थलों पर ट्रेडिशनल ड्रेस का काम स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है. तकनीक के इस दौर में भले ही कई तरह के स्मार्टफोन और कैमरे बाजार में उपलब्ध हों, भले ही लोग इनसे एक से एक अच्छा फोटो खींच सकते हैं, लेकिन आज भी नैनीताल के पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को इन ट्रेडिशनल ड्रेस में ही स्थानीय फोटोग्राफरों से फोटो खिंचवाते देखा जा सकता है और वह चंद मिनटों में ही पोस्टकार्ड साइज फोटो पर्यटकों को दे देते हैं. जिसे पर्यटक भी खुशी- खुशी नैनीताल की याद के तौर पर अपने साथ लेकर जाते हैं.
नैनीताल की झील के किनारे और पर्यटन स्थलों पर आपको कुमाऊंनी लहंगा, गड़वाली लहंगा, जौनसार ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ही कश्मीरी ड्रेस भी मिल जाएगी, इसके साथ ही पुरुषों के लिए राजा रजवाड़ों की ड्रेस, कुमाऊं के इतिहास से जुड़े शासकों की जैसी ड्रेस भी मिल जाएंगी. जिसे पर्यटक पहनकर नैनीताल की खूबसूरत वादियों के साथ फोटो खिंचवाते हैं.
पहाड़ी ड्रेस में मात्र 50 रुपये में खिंचवाए फोटो
इस बारे में स्थानीय फोटोग्राफर अकरम खान बताते हैं, कि उन्हें फोटोग्राफी का काम करते हुए 35 साल हो गए हैं, इतने समय में उनके काम में कई तरह के बदलाव आए हैं, पहले रील वाला कैमरा होता था, जिससे फोटो निकालने में भी समय लगता था. उसके बाद तकनीक के दौर में कैमरे भी अपडेट हो गए, जिससे उनके काम में तेजी आई, लेकिन स्मार्टफोन के आने के बाद उनके काम में भी इसका असर पड़ा और अब काम काफी कम हो गया है. उन्होंने बताया कि रोजाना लगभग 4 से 5 लोग ही फोटो खिंचवाते हैं, ड्रेस का काम काफी पुराना है, पर्यटक लाल, काली, गुलाबी रंगो की चमकदार ड्रेस में झील के साथ फोटो खिंचवाते हैं और फोटो को अपने साथ याद के तौर पर लेकर जाते हैं, उन्होंने बताया ,कि फोटो की साइज के हिसाब से उसकी कीमत तय होती है, ड्रेस के साथ फोटो की शुरुआती कीमत मात्र 50 रुपये से शुरू है.