Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeStatesझारखंडपलामू एक्सप्रेस का नया समय, डाल्टनगंज से पटना यात्रा होगी सुगम.

पलामू एक्सप्रेस का नया समय, डाल्टनगंज से पटना यात्रा होगी सुगम.


Last Updated:

Palamu Express timing change: पलामू एक्सप्रेस का समय बदल दिया गया है. अब यह ट्रेन रात 10:05 बजे डाल्टनगंज पहुंचेगी. सांसद विष्णुदयाल राम ने समय बदलने की मांग की थी.

डाल्टनगंज से होकर गुजरने वाली पलामू एक्सप्रेस का बदला समय, जानें नया टाइम टेबल

फाइल फोटो

हाइलाइट्स

  • पलामू एक्सप्रेस अब रात 10:05 बजे डाल्टनगंज पहुंचेगी.
  • ट्रेन का नया समय सारिणी जारी किया गया.
  • सांसद विष्णुदयाल राम ने समय बदलने की मांग की थी.

पलामू. पलामू के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन पलामू एक्सप्रेस का समय बदल दिया गया है. पहले यह ट्रेन देर रात 12:30 बजे डाल्टनगंज स्टेशन पर पहुंचती थी, लेकिन अब यह रात 10:05 बजे पहुंचेगी. भारतीय रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है.

नई समय सारिणी
गाड़ी संख्या 13347 पहले बरकाकाना से रात 09:35 बजे खुलती थी और डाल्टनगंज स्टेशन पर देर रात 12:30 बजे पहुंचती थी. इसके बाद यह ट्रेन सुबह 09:00 बजे पटना पहुंचती थी. अब यह ट्रेन बरकाकाना से शाम 06:30 बजे खुलेगी और डाल्टनगंज स्टेशन रात 10:05 बजे पहुंचेगी, फिर 10:10 बजे रवाना होगी. पटना यह ट्रेन सुबह 06:30 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन की यात्रा
पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने बताया कि उन्होंने पलामू एक्सप्रेस के समय बदलने के लिए केंद्रीय रेलवे मंत्री से मुलाकात की थी. यह ट्रेन बरकाकाना से चलकर पटना होते हुए राजगीर तक जाती है और वापसी में राजगीर से पटना होते हुए पलामू के रास्ते बरकाकाना तक जाती है. समय सारिणी में परिवर्तन की मांग यहां की जनता द्वारा लगातार की जा रही थी. सांसद ने कहा कि अब पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को डाल्टनगंज से पटना की यात्रा सुगम होगी. गाड़ी संख्या 13347 अप पलामू एक्सप्रेस बरकाकाना से चलकर डाल्टनगंज होते हुए पटना और राजगीर तक जाती है, जबकि 13348 डाउन पलामू एक्सप्रेस वापसी में राजगीर से पटना होते हुए पलामू के रास्ते बरकाकाना तक जाती है.

1981 में शुरू हुआ था परिचालन
पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि इस ट्रेन का शुभारंभ 1981 में हुआ था और यह पलामू के लोगों के लिए लाइफलाइन से कम नहीं है. पलामू एक्सप्रेस का टाइम टेबल बदलने से इलाके के लोगों को काफी फायदा होगा और पटना जाना आसान हो जाएगा. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है.

homejharkhand

डाल्टनगंज से होकर गुजरने वाली पलामू एक्सप्रेस का बदला समय, जानें नया टाइम टेबल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments