Tuesday, April 29, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeStatesउत्तराखंडबंद पड़ा था घर, घुस गया देवर, फिर... अब्बा को हुआ शक,...

बंद पड़ा था घर, घुस गया देवर, फिर… अब्बा को हुआ शक, बेटी और दामाद पहुंचे जेल


Last Updated:

Roorkee Crime News: कपड़ा कारोबारी मोहम्मद सरवर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि चोरों ने उनके पुराने घर में सेंधमारी कर 90 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली है.

बंद पड़ा था घर, घुस गया देवर, फिर... अप्पा को हुआ शक, बेटी और दामाद पहुंचे जेल

दंपती समेत तीन गिरफ्तार.

हाइलाइट्स

  • पुलिस ने बेटी, दामाद और देवर को गिरफ्तार किया.
  • चोरी की गई रकम में से 60 लाख रुपये बरामद हुए.

रुड़की: उत्तराखंड से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक बेटी ने सारी हदें पार कर दीं. अपने ही पिता के घर पर चोरी करने की प्लानिंग रच डाली. इतना ही नहीं पति संग मिलकर 90 लाख रुपये की पिता को चपत भी लगा दी. अब पुलिस ने महिला और उसके पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा माजरा…

90 लाख रुपयों का खेल
दरअसल, एक शख्स मोहम्मद सरवर अहमद ने कुछ समय पहले एक गोदाम बेचा था. इसे बेचने पर उन्हें 90 लाख रुपये मिले. उन्होंने अपने बंद पड़े पैतृक घर की तिजोरी में पैसे रख दिए ये सोचकर कि किसी को शक नहीं होगा कि इस घर में भी कुछ मिल सकता है. मगर वहीं, उनकी बेटी और दामाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.

दिसंबर के सर्द दिनों में शुरू हुई थी दामाद सास की लव स्टोरी, पति ने सुनाई दूल्हे राजा संग पत्नी के रोमांस की कहानी

पड़ोसी ने किया फोन
ऐसे में जब बेटी को पता चला कि पिता के पास 90 लाख रुपये हैं तो उसने पति के साथ मिलकर खतरनाक साजिश रच डाली. इधर, 10 अप्रैल को सरवर को उन्हें एक पड़ोसी ने फोन किया. उसने बताया गया कि घर का ताला टूटा हुआ है. जब वे प्रॉपर्टी पर पहुंचे तो पैसे गायब थे. उनके होश उड़ गए और तुरंत पुलिस को चोरी की सूचना दी.

फुसफुसाकर बात कर रही थी
सरवर ने पुलिस को बताया कि उस दिन उनकी बेटी घर आई थी और उन्होंने याद किया कि वह अजीब व्यवहार कर रही थी. किसी से बार-बार फोन पर धीमी आवाज में बात कर रही थी. इससे उन्हें शक तो हुआ मगर खुद की बेटी का चोरी करना उन्हें अजीब लगा. बाद में जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो बेटी और उसके पति, देवर जिम ट्रेनर अजीम को पकड़ा. उनसे पूछताछ की.

आसमान से बिजली गिरे तो क्या करें? किन-किन जगहों पर नहीं होना चाहिए खड़ा, बस रखना इन बातों का ध्यान

ऐसे की चोरी
कुछ ही घंटों में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार, दंपति आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. चोरी के दिन, अजीम दोपहर में घर में घुसा, नकदी निकाली और बिना किसी को पता चले भाग गया. जबकि उसकी पत्नी उसके साथ फोन पर बात कर रही थी. चोरी की गई रकम को कई जगहों पर बांटा गया.

क्या किया रुपयों का?
अजीम ने 48 लाख रुपये अपने घर पर, 1 लाख रुपये अपनी हेल्थ सप्लीमेंट की दुकान पर छिपाए और 10 लाख रुपये अपने भाई वसीम को दे दिए. उसने चोरी की गई रकम के एक हिस्से से आभूषण भी खरीदे. बाद में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. सरवर की बेटी, अजीम और वसीम और करीब 60 लाख रुपये नकद, आभूषण और ऑपरेशन में इस्तेमाल की गई कार बरामद की.

homeuttarakhand

बंद पड़ा था घर, घुस गया देवर, फिर… अप्पा को हुआ शक, बेटी और दामाद पहुंचे जेल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments