Tuesday, April 29, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeOMGबाबा बागेश्वर वाले बहुत बड़े...पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर नेत्रहीन युवा ने...

बाबा बागेश्वर वाले बहुत बड़े…पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर नेत्रहीन युवा ने ये क्या कह दिया


Last Updated:

Baba Bageshwar Dham Viral video: बागेश्वर धाम में दो दिव्यांगों की जोड़ी ने भजन गाकर हर किसी को भावुक कर दिया. आंखों से देख नहीं सकते, पैर से चल नहीं सकते फिर भी सुरों से दिल जीत रहे हैं.

X
बाबा

बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बनाया भजन गीत 

हाइलाइट्स

  • दो दिव्यांगों ने बागेश्वर धाम में भजन गाकर सबको भावुक किया.
  • मुन्नीलाल और कमल सिंह की जोड़ी ने भजन से दिल जीता.
  • भजन गाकर ही दोनों दिव्यांगों की रोजी-रोटी चलती है.

Baba Bageshwar Viral Song. जिले के गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम में लाखों श्रद्धालु मनोकामना लेकर आते हैं. हाल ही में बागेश्वर धाम में एक ऐसी जोड़ी देखने को मिली जो दिव्यांग हैं. एक आंखों से अंधे हैं तो दूसरे पैर से अपंग हैं. एक राजस्थान से आए हैं तो दूसरे छतरपुर जिले से ही हैं. पढ़ें लिखे नहीं थे तो दोनों बागेश्वर धाम आ गए. बागेश्वर धाम में यहां दोनों की मुलाकात होती है. एक तमूरा बजाकर गाते हैं तो दूसरा ढोलक बजाकर भजन गाने में साथ देते हैं. हर दिन जितना मिल जाता है उसी से अपना पेट खर्च चलाते हैं.

छतरपुर जिले के राजनगर तहसील के गंगवाहा गांव के रहने वाले मुन्नीलाल बताते हैं कि मुझे आंखों से साफ़ दिखाई नहीं देता है. लेकिन मुझे वाद्य यंत्र बजाना आता है और साथ ही गाता भी हूं. सूरदास, कबीरदास और देवी-देवताओं के भजन गाता हूं. इसके अलावा बुंदेली लोकगीत में भी पारंगत हूं. पहले मैं खजुराहो में ही बजाता था, मुझे बागेश्वर धाम का पता नहीं था. जब यहां की जानकारी लगी तो 10 दिन पहले ही यहां आकर गाने लगा.

ऐसे मिली दो दिव्यांगो की जोड़ी 
बताते हैं कि यहीं पर मेरी मुलाकात राजस्थान से आए कमल सिंह से होती है. मैं आंखो से अपंग हूं और वह पैर से अपंग है. मुझे तमूरा बजाना आता है और उसे ढोलक बजाना आता है. दोनों की दोस्ती हो गई और अब साथ मिलकर भजन गाते हैं.

भजन ही है रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा 
बताते हैं कि बागेश्वर धाम में जो श्रद्धालु परिक्रमा लगाते हैं तो उनकी नजर हमारे भजन पर पड़ जाती है तो 2, 5, 10 और 20 रुपए अपनी श्रद्धा से दे देते हैं. बस यही हमारी रोजी रोटी है. अब तो बागेश्वर धाम ही हमारा ख्याल रख रहे हैं.

हाल ही में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर इन्होंने गाना बनाया है जो सुनने में बहुत ही अच्छा लगता है.

\”बाबा बागेश्वर वाले
बाबा बागेश्वर वाले
बहुत बड़े गुनवान रे
जो कोई मनसा पूरी करे
सो भलो करै भगवान रे

बाबा बागेश्वर वाले
बाबा बागेश्वर वाले
बहुत बड़े गुनवान रे
जो कोई मनसा पूरी करे
सो भलो करै भगवान रे\”

homemadhya-pradesh

बाबा बागेश्वर वाले बहुत बड़े…पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर कह दी बड़ी बात



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments