Last Updated:
गोपालगंज में 22 अप्रैल को बैंगलोर की वर्केक्स कंपनी ऑपरेटर पद के लिए जाॅब कैंप आयोजित करेगी. 18-26 वर्ष के युवक-युवतियों को 15,200 रुपये सैलरी, पीएफ, ईएसआईसी, कैब और मुफ्त भोजन की सुविधा मिलेगी.

गोपालगंज में 22 अप्रैल को लगेगा जॉब कैंप
हाइलाइट्स
- गोपालगंज में 22 अप्रैल को जॉब कैंप आयोजित होगा.
- बेंगलुरु में ऑपरेटर पद के लिए 50 भर्तियां होंगी.
- सैलरी 15,200 रुपये प्रतिमाह, पीएफ और ईएसआईसी सुविधा.
गोपालगंज. यदि आप बेराेजगार हैं और बैंगलोर जाकर काम कर सकते हैं, तो आपके लिये एक सुनहरा मौका है. 22 अप्रैल को बैंगलोर की प्रतिष्ठित कंपनी गोपालगंज आ रही है. यहां ऑपरेटर के पद पर बहाली करेगी. इसके लिये बेहतर सैलरी के साथ कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. सबसे खास बात यह है कि रविवार और पर्व त्योहार की भी छुट़टी मिलेगी, इसका सैलरी नहीं कटेगा. दिन के 24 घंटे में आठ घंटे की काम करना होगा.
दरअसल, श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में 22 अप्रैल को एक दिवसीय जाॅब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप जिला नियोजनालय, गोपालगंज परिसर में सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जाॅब कैंप में वर्केक्स नामक निजी कंपनी भाग ले रही है, जो ऑपरेटर के 50 पदों के लिए अभ्यर्थियों की नियुक्ति करेगी. नौकरी लगने पर बैंगलोर के नसरपुरा में होसकोटे के पास काम करना होगा.
इसमें 18 से 26 वर्ष. उम्र के युवक तथा युवती दोनों को मौका मिलेगा. महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है. वहीं पुरुष उम्मीदवारों के लिए डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है. इसके साथ की अनिवार्य रुप से अंग्रेज़ी पढ़ने की क्षमता होनी चाहिए. फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं. सैलरी के रुप में 15 हजार 200 रुपये प्रतिमाह इनहैंड मिलेगा. इसके साथ पीएफ और इएसआइसी की सुविधा मिलेगी. दो-तरफा कैब सुविधा तथा ड्यूटी के दौरान मुफ्त भोजन मिलेगा.
जिला नियोजन पदाधिकारी, गोपालगंज ने जानकारी दी है कि युवाओें के लिये यह बेहतर मौका है. 22 अप्रैल को जिला नियोजनालय के परिसर में सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक कंपनी का काउंटर लगा रहेगा, जहां इच्छुक अभ्यर्थी बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं पहचान पत्र जमा कर इंटरव्यू दें. इसी आधार पर नौकरी होगी.
तीन में से किसी एक शिफ्ट में करें काम, मिलेगा वीक ऑफ
कंपनी का काम तीन शिफ्टों में होगा. इच्छानुसार किसी एक शिफ्ट में काम कर सकते हैं. पहला शिफ्ट सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा. दूसरा शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक होगा. तीसरा शिफ्ट रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक होगा. सप्ताह में छह दिन ही काम करना होगा. रविवार को छुट्टी मिलेगा. सभी सरकारी छुट्टियों को भी अवकाश मिलेगा.