Last Updated:
Mami Runs away with Nephew : मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र के करनावल में 28 साल की मामी को 18 साल के भांजे से प्यार हो गया. भांजा बार-बार घर आया करता था. पीड़ित मामा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Mami Bhanja Love story : मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र के करनावल में 28 साल की मामी भांजे के साथ फुर्र हो गई… (प्रतीकात्मक फोटो)
मेरठ. अलीगढ़ के थाना मडराक इलाके में दामाद संग फरार हुई सास की लव स्टोरी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब मेरठ में एक अजीब प्रेम कहानी सामने आई है. मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र में 18 साल के भांजे के साथ 28 साल की मामी फुर्र हो गई है. करनावल के एक व्यक्ति ने अपने भांजे पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. पीड़ित पति का कहना है कि 18 वर्षीय भांजा घर पर आया-जाया करता था.
भांजे के रोमांटिक अंदाज पर मामी का दिल आ गया. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. हालांकि दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है. पीड़ित पति का कहना है कि भांजा उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया.
अनीता-सपना या…. दामाद संग भागी सास का क्या है असली नाम? पुलिस बोली – ‘सच तो यह है कि..’
सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि महिला पहले भी घर से चली गई थी.
इधर, यूपी के कौशांबी जिले में दो दिन पहले मामी के प्यार में पागल युवक ने उसकी हत्या कर दी थी. युवक ने अपने चचेरे भाई और एक दोस्त की मदद से हत्या को अंजाम दिया था. युवक दो बार अपनी मामी को घर से भगाने की कोशिश कर चुका था. पंचायत बुलाई गई थी. महिला के पति ने दोनों को बुरा-भला कहा था. इसके बाद भांजे ने मामी की हत्या कर दी.