Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशभांजे संग भागी मामी, बार-बार आता था घर में, रोमांटिक अंदाज पर...

भांजे संग भागी मामी, बार-बार आता था घर में, रोमांटिक अंदाज पर हार गई दिल, मामा बोला – ‘वो मेरी पत्नी…’ – Mami fell in love with real Bhanja madly runs away from home in Meerut Mama wept bitterly amazing Twisted tale after aligarh Saas Damad love story


Last Updated:

Mami Runs away with Nephew : मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र के करनावल में 28 साल की मामी को 18 साल के भांजे से प्यार हो गया. भांजा बार-बार घर आया करता था. पीड़ित मामा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

भांजे संग भागी मामी, बार-बार आता था घर, रोमांटिक अंदाज पर हार गई दिल

Mami Bhanja Love story : मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र के करनावल में 28 साल की मामी भांजे के साथ फुर्र हो गई… (प्रतीकात्मक फोटो)

मेरठ. अलीगढ़ के थाना मडराक इलाके में दामाद संग फरार हुई सास की लव स्टोरी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब मेरठ में एक अजीब प्रेम कहानी सामने आई है. मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र में 18 साल के भांजे के साथ 28 साल की मामी फुर्र हो गई है. करनावल के एक व्यक्ति ने अपने भांजे पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. पीड़ित पति का कहना है कि 18 वर्षीय भांजा घर पर आया-जाया करता था.

भांजे के रोमांटिक अंदाज पर मामी का दिल आ गया. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. हालांकि दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है. पीड़ित पति का कहना है कि भांजा उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया.

अनीता-सपना या…. दामाद संग भागी सास का क्या है असली नाम? पुलिस बोली – ‘सच तो यह है कि..’

सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि महिला पहले भी घर से चली गई थी.

इधर, यूपी के कौशांबी जिले में दो दिन पहले मामी के प्यार में पागल युवक ने उसकी हत्या कर दी थी. युवक ने अपने चचेरे भाई और एक दोस्त की मदद से हत्या को अंजाम दिया था. युवक दो बार अपनी मामी को घर से भगाने की कोशिश कर चुका था. पंचायत बुलाई गई थी. महिला के पति ने दोनों को बुरा-भला कहा था. इसके बाद भांजे ने मामी की हत्या कर दी.

homeuttar-pradesh

भांजे संग भागी मामी, बार-बार आता था घर, रोमांटिक अंदाज पर हार गई दिल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments