Saturday, May 10, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeOMGमहिला को ही निगलने लगा अजगर

महिला को ही निगलने लगा अजगर


Last Updated:

55 साल की एक महिला के साथ बहुत ही बुरा हादसा हुआ. वह खेत में काम करने तो गई, लेकिन लौट कर नहीं आई. जब घर ना पहुंचने पर चिंतित बेटा उसकी खोज में निकला. कुछ दूर पर ही उसके होश तब फाख्ता हो गए जब उसने अपनी मां का…और पढ़ें

घर नहीं पहुंची मां, जब ढूंढने निकला बेटा, अजगर के मुंह में सिर देख उड़े होश

इंडोनेशिया में बड़े अजगरों की संख्या बहुत ही ज्यादा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

अजगर इंसान को नहीं निगलते हैं. ऐसा जरूरी नहीं हैं. कई बार ऐसी  घटनाएं भी हो जाती हैं जिससे आसपास के इलाके में  ही दशहत  फैल जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ जब एक महिला को देख उसके लड़के के होश तब उड़ गए जब उसने उसे अजगर के जबड़ों में फंसा पाया. अजगर 55 साल की इस दादी को निगलने की कोशिश कर रहा था. जब उसने अजगर के पास अपनी मां की बास्केट देखी तो घबरा कर उसने आसपास के लोगों को बुलाया. इसके बाद जब लड़ने के मां का सिर अजगर के मुंह में देखा तो उसकी तो चीखें ही निकल गईं.

अजगर को काट कर निकाला सिर
लोगों ने वा सती का सिर जब अजगर के मुंह से निकाला तो उसका पूरा चेहरा चिपचिपी लार से लिपटा हुआ था. बाद में एक वीडियो में पड़ोसी और अन्य लोग अपने हाथों मे टॉर्च और माचिस लिए दिखाई दिए. उन्होंने महिला के निकालने के लिए अजगर का सिर काट दिया था. वीडियो की चर्चा से ही आसपास में खासी दहशत फैल गई.

हमेशा रहता था अजगरों का खतरा
महिला के लड़के साइमन ने बताया कि उसे हमेशा चिंता तो  होती  थी कि उसकी मां खेत में काम करती है. उसने खुद ही कई बार वहां बहुत बड़े अजगर देखे हैं.  लेकिन महिला बचपन से ही खेतों में काम करती थी और वहां काम करने में उसे कभी भी डर नहीं लगा. साइमन ने बताया कि उसकी मां हमेशा ही अपने साथ बास्केट रखती थी. इसीलिए बास्केट देखने पर वह समझ गया कि कुछ गड़बड़ है.

Python attack, अजगर हमला, Snake attack, सांप हमला, Human eaten by python, इंसान को अजगर ने निगला, Python incident, अजगर घटना
इंडोनेशिया में कभी कभी अजगरों के इंसान को निगलने की कोशिश की घटनाएं हो जाती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Shutterstock)

लोगों को सावधान रहने की जरूरत
पुलिस अधिकारियों ने आसपास के लोगों को अजगरों के हमलों से सावधान रहने को कहा है. अधिकारियों ने बताया कि महिला के दो बगीचे थे जहां वह सब्जी की कटाई के लिए जाती थी.  जब साइमन और अन्य लोगों ने रास्ते में अजगर को देखा तब तक महिला की मौत हो चुकी थी, लेकिन नजारा बहुत दहशत भरा था.

यह भी पढ़ें: ऊपर से गुजरी उड़न तश्तरी, हमला किया तो जवाब में एलियन्स ने चलाया ऐसा हथियार, पत्थरों में बदले 23 सैनिक

इस तरह का यह अकेली घटना नहीं है. इससेपहले ही कई बार ऐसा हुआ है कि जब किसी शख्स को अजगर ने निगलने की  कोशिश की है. इंडोनेशिया में सांपों और अजगरों की भरमार है. भूमध्य रेखा के पास होने पर वहां साल भर बारिश होती है. इससे वहां भी बिलकुल वैसी ही जलवायु पाई जाती है जैसी कि दक्षिणी अमेरिका अमेजन और मध्य अफ्रीका के जंगलों में मिलती है. यह देश भी बड़े अजगरों के लिए बहुत मशहूर है.

homeajab-gajab

घर नहीं पहुंची मां, जब ढूंढने निकला बेटा, अजगर के मुंह में सिर देख उड़े होश



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments