Last Updated:
रोहित शर्मा वतर्मान में बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे हैं. उनकी फॉर्म को लेकर टीम इंडिया की पूर्व महिला कप्तान अंजुम चोपड़ा ने रिएक्शन दिया है. अंजुम का कहना है कि रोहित की खराब फॉर्म के कारण मुंबई इंडियंस टीम आई…और पढ़ें

रोहित शर्मा आईपीएल में बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर सवाल उठने लगे हैं. महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का कहना है कि रोहित शर्मा के खराब फॉर्म के कारण मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल के मौजूदा सत्र में अभी तक लय नहीं पकड़ सकी है. मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित आईपीएल के इस सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में ही खेल रहे हैं. उन्होंने पांच मैचों में 0, 8 , 13 , 17 और 18 स्कोर किया है. मुंबई ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया और टीम चार हार तथा दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है.
अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने पीटीआई वीडियो से कहा ,‘आप खराब फॉर्म में हो सकते हैं. यह कोई अपराध नहीं है. लेकिन इससे टीम को मदद नहीं मिल रही. इससे मुंबई को वह शुरूआत नहीं मिल सकी जो मिलनी चाहिये थी. उनके पास विकल्प है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेज सकते हैं. ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं हैं. कई बार आपको टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत नहीं मिल पाती जिससे बतौर बल्लेबाज या बतौर खिलाड़ी आप पर असर पड़ता है.’
मुंबई इंडियंस 6 में से 2 मैच जीत सकी है
मुंबई इंडियंस इस आईपीएल में 6 मैच खेल चुकी है जहां उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है जबकि चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. चार अंक लेकर मुंबई पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर है. उसके पास लीग में 8 मैच बचे हैं. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे बाकी बचे मैचों में कम से कम 6 मैच और जीतने होंगे और वो भी बड़े अंतर से. बड़े अंतर से मुकाबले जीतने पर उसके नेट रनरेट में भी इजाफा होगा और मुंबई प्लेऑफ में अपनी दावेदार पेश कर सकेगी.
‘हमें पता है कि रोहित किस दर्जे के खिलाड़ी हैं’
अंजुम चोपड़ा ने कहा ,‘खेल में यह होता है. हम टूर्नामेंट देख रहे हैं. आईपीएल हो या विश्व कप. लेकिन मुझे बताइये कि विश्व कप में क्या आप नहीं चाहेंगे कि आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज फॉर्म में हो. इस तरह के प्रदर्शन में काफी ऊर्जा की जरूरत होती है. कई लोग उससे उबर जाते हैं और अगले टूर्नामेंट में ढल जाते हैं. उसे उस तरह की शुरूआत आईपीएल में मिल नहीं सकी. लेकिन हमें पता है कि वह किस दर्जे का खिलाड़ी है और किस तरह से मैच जिता सकता है.’