Last Updated:
America News: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में यह वारदात सामने आई. चोरों ने ज्वैलरी शॉप में सुरंग बनाकर 85 करोड़ रुपये की कीमत के गहनों पर हाथ साफ किया. सारा सामान एक बड़ी से ट्रक में लादकर वो चलते बने. पुलिस सीसीटीव…और पढ़ें

चोर बड़ा कांड कर गए. (AP)
हाइलाइट्स
- लॉस एंजिल्स में 85 करोड़ की ज्वैलरी चोरी.
- चोरों ने सुरंग बनाकर ज्वैलरी शॉप लूटी.
- पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच कर रही है.
नई दिल्ली. अमेरिका के लॉस एंजिल्स में चोरों की हिमाकत देख हर कोई शॉक्ड हो गया. दरअसल, एक ज्वैलरी शॉप में चोरों ने ड्रिलिंग मशीन की मदद से सुंरग बना दी. किसी को कानों-कान खबर तक नहीं हुई और यह सेंधमार सब कुछ लूट कर चलते बने. पुलिस अब उन्हें दबोचने के लिए अपना माथा पकड़कर बैठी है. उन्हें भी यह समझ नहीं आ रहा है कि कैसे चोरों ने इतनी आसानी से इस बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनके रूट का पता लगाया जा रहा है. बताया गया कि चोर 85 करोड़ रुपये की कीमत की घड़ी, पेंडेंट, सोने की चेन व अन्य सामान चुरा कर साथ ले गए.
लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के अधिकारी डेविड क्यूलर के अनुसार यह चोरी रविवार रात 9.30 बजे ब्रॉडवे पर लव ज्वेल्स में हुई. उन्होंने बताया कि जांच टीम सुरक्षा कैमरे के फुटेज की समीक्षा कर रही है, जिसमें संदिग्धों को स्टोर में घुसते हुए दिखाया गया है. बताया गया कि उन्होंने अगले दरवाजे से एक बड़ा छेद ड्रिल से किया था. क्यूलर ने मंगलवार को कहा, “वो कंक्रीट में कई स्तरों में सुरंग बनाकर टारगेट स्थान तक पहुंच गए. अज्ञात संख्या में संदिग्ध उसी छेद से भाग गए और एक लेटेस्ट मॉडल शेवरले ट्रक में सवार होकर वहां से निकले.
सुबह खुला रात की चोरी का राज
सोमवार की सुबह स्टोर के कर्मचारियों के काम पर आने तक चोरी का पता नहीं चला. क्यूलर ने बताया कि शुरुआती अनुमान के अनुसार लगभग 10 मिलियन डॉलर यानी 85 करोड़ रुपये का सामान ये चोर ले उड़े. उन्होंने कहा कि यह संख्या बदल सकती है. स्थानीय टेलीविजन स्टेशन KTTV के साथ एक इंटरव्यू में मालिक ने कहा कि नुकसान 20 मिलियन डॉलर से अधिक है. वीडियो में स्टोर के अंदर से ड्रिल की आवाज़ सुनी जा सकती है. अंदर घुसने के बाद चोरों ने जाहिर तौर पर कैमरों के तार काट दिए. टीवी स्टेशन ने एक बड़ी तिजोरी में कटे हुए छेद, उलटे पड़े गहनों के डिब्बे और स्कॉच व्हिस्की की खाली बोतल दिखाई.