Last Updated:
Palamu News: झारखंड के पलामू में पहला मल्टीप्लेक्स शुरू हो गया. इसका उद्घाटन प्रदेश के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने किया. इस दौरान उन्होंने जो किस्सा सुनाया, उसे सुन लोग पहले मुस्कुराए, फिर खूब ताली बजी..

मोहन सिनेमा हॉल
हाइलाइट्स
- पलामू में पहला मल्टीप्लेक्स शुरू हुआ
- वित्त मंत्री ने बचपन का दिलचस्प किस्सा सुनाया
- लीडर फिल्म ने वित्त मंत्री को लीडर बनने की प्रेरणा दी
पलामू: झारखंड के पलामू जिले में पहले मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन 15 अप्रैल की देर शाम हुआ. इस मौके पर झारखंड के वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बचपन की वो बात बताई, जिसे सुनने के बाद लोग मुस्कुराए और खूब तालियां बजाईं. दरअसल, उद्घाटन समारोह के दौरान वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा, आज अगर मैं लीडर बना हूं तो इसमें मोहन सिनेमा हॉल का बड़ा योगदान है.
बचपन से मुझे फिल्मों का शौक था. मैंने पहली फिल्म मोहन सिनेमा हॉल में देखी थी, जिसका नाम ‘लीडर’ था. इस फिल्म को देखने के बाद ही मुझे लीडर बनने का ख्याल आया और आज मैं इस मुकाम पर हूं. बचपन के किस्से साझा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि स्कूल के दिनों में पढ़ाई के साथ-साथ फिल्मों का भी शौक था. उस समय जिले में सिर्फ एक ही सिनेमा हॉल था, मोहन सिनेमा हॉल.
एक रुपये में बदला नजरिया
आगे कहा, यहां टिकट के लिए एक काउंटर हुआ करता था, जहां लकड़ी की बैरिकेडिंग होती थी. एक बार फिल्म देखने के लिए पहुंचे तो भीड़ बहुत थी. टिकट लेने के दौरान धक्का-मुक्की होती थी. इसी धक्का-मुक्की में आगे बढ़कर उन्होंने 1 रुपये में टिकट लिया और फिल्म देखी. उस फिल्म का नाम ‘लीडर’ था. लीडर फिल्म देखने के बाद ही लीडर बनने का आइडिया आया. आज मैं भी लीडर हूं.
पलामू को मिला पहला मल्टीप्लेक्स
पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के बस स्टैंड के सामने हेरिटेज स्क्वायर में मोहन सिनेमा मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ हो गया. मौके पर पलामू सांसद वीडी राम, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, प्रथम महापौर अरुणाशंकर, प्रो. एस सी मिश्रा समेत कई गणमान्य लोगों ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर मोहन सिनेमा का उद्घाटन किया.
1940 में शुरुआत, फिर बंद भी हुआ
बता दें, यह वही सिनेमा हॉल है, जिसे 1940 में ज्योति प्रकाश ने अपने भाई ब्रजमोहन बाबू के नाम पर शुरू किया था. धीरे-धीरे इसका विस्तार हुआ, मगर 2020-21 में कोरोना काल के दौरान बंद हो गया. अब यह नए अवतार में जिलेवासियों को मिल गया है. इसका पहला शो 16 अप्रैल से शुरू होगा. यहां पर दो स्क्रीन लगी हैं और सिनेमा हॉल सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है.