Last Updated:
दूल्हा-दुल्हन के तमाम वीडियो आपने देखे होंगे लेकिन स्टेज पर इतना ज्यादा फ्रैंक दूल्हा शायद पहले कभी दिखा होगा. उसने घरवालों और रिश्तेदारों के सामने ही कांड कर दिया.

दूल्हे ने स्टेज पर मांगा दुल्हन से किस. (Credit- Instagram/shivpujan_starboii)
एक ज़माना था, जब शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन, दोनों ही थोड़ा शरमाए-सकुचाए रहते थे. हालांकि अब तो अलग-अलग नज़ारे शादियों के दौरान देखने को मिलते हैं. न सिर्फ दुल्हन बल्कि दूल्हे भी अपनी शादी को पूरा एंजॉय करते हैं. कहां पहले एक-दूसरे को नज़र उठाकर वे शादी तक देखते भी नहीं थे और कहां अब न सिर्फ वे फंक्शन के दौरान बातें करते हैं बल्कि काफी क्लोज़ भी हो जाते हैं.
इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. दूल्हा-दुल्हन के तमाम वीडियो आपने देखे होंगे लेकिन स्टेज पर इतना ज्यादा फ्रैंक दूल्हा शायद पहले कभी दिखा होगा. उसने घरवालों और रिश्तेदारों के सामने ही कांड कर दिया. वो अपनी शादी से इतना खुश नज़र आया कि स्टेज पर लोगों के सामने ही दुल्हन से किस की डिमांड करने लगा.
वरमाला में ऐसा कौन करता है?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरमाला के स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन दोनों ही खड़े हैं. जैसे ही दुल्हन अपने होने वाले पति के गले में वरमाला डालने को होती है, वो पीछे हट जाता है. इसके बाद वो इशारे से दुल्हन को कहता है कि पहले वो उसके गाल पर किस करेगी, तभी माला गले में पड़ सकती है. इस पर दुल्हन पहले तो शरमा जाती है लेकिन जब दूल्हा ज़िद पर अड़ा रहता है तो वो धीरे से किस कर देती है. ऐसा करते ही आगे की रस्म पूरी की जाती है.