Saturday, May 10, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeStatesउत्तराखंडसास को प्यार से कमरे में ले गई दुल्हन, दरवाजा किया बंद,...

सास को प्यार से कमरे में ले गई दुल्हन, दरवाजा किया बंद, फिर हुई फूर्र, शादी के 15 दिन बाद ही खिलाया ऐसा गुल


Last Updated:

Haridwar News: हरिद्वार में एक दूल्हे का उसकी दुल्हन ने दिल तोड़ दिया. दुल्हन शादी के ठीक 15 दिन बाद अपने प्रेमी संग फरार हो गई. इससे निराश हुआ दूल्हा पुलिस थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई.

सास को प्यार से कमरे में ले गई दुल्हन, दरवाजा किया बंद, फिर हुई फूर्र

दुल्हन प्रेमी संग फरार (एआई जनरेटेड तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • दुल्हन शादी के 15 दिन बाद प्रेमी संग फरार हुई.
  • दुल्हन ने जबरन शादी का आरोप लगाकर थाने में शिकायत की.

हरिद्वार: शादी किसी भी युवक और युवती का बड़ा सपना होता है. शादी के लिए चाहे लड़का हो या लड़की जवानी की दहलीज पर कदम रखने के साथ सपने बुनना शुरू कर देते हैं. वे भावी जीवन साथी के लिए कई तरह की प्लानिंग करते हैं. सगाई होने के बाद तो वे ख्वाबों की दुनिया में खो जाते हैं. शादी की तारीख नजदीक आने के साथ ही जीवन साथी से मिलन की बेकरारी बढ़ जाती है. फिर आखिरकार शादी भी हो जाती है. मगर, सोचिए शादी के कुछ दिन ही बाद जब दूल्हे को पता चले कि उसकी दुल्हनियां फूर्र हो गई है तो उस पर क्या बीतेगी. हरिद्वार में एक दूल्हे के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है.

15 दिन बाद ही खिला दिया गुल
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने शादी के 15वें दिन अपनी सास को प्यार से कमरे में ले गई. बाद में उसे बाहर से बंद कर दिया और फिर प्रेमी के साथ भाग गई. सास को पड़ोसियों ने कमरे से बाहर निकाला. इसके बाद उसने अपने बेटे और पुलिस को अपनी बहू के भाग जाने की जानकारी दी.

दामाद सास की लव स्टोरी में एक और सौतन की एंट्री, ससुर बोले- दूल्हे राजा आशिक मिजाजिया, 2 हसीनाओं को पहले भी…

घर पर अकेली थी सास 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को सिर्फ नवविवाहिता और उसकी सास ही घर में थे. दोपहर के वक्त उसका प्रेमी अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर गांव आया. अच्छा मौका देखते हुए नवविवाहिता ने अपनी सास को कमरे में बंद कर दिया और प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो ली. सास ने शोर मचाया तो पड़ोसी आए और उन्हें कमरे से बाहर निकाला. फिर उन्होंने, बेटे और पुलिस को जानकारी दी. मायके पक्ष के लोग भी लड़की की खोजबीन में लग गए.

दुल्हनियां पहुंची थाने
चौंकाने वाली बात यह थी कि देर शाम दुल्हनियां खुद अपने प्रेमी को लेकर फेरुपुर पुलिस चौकी पहुंत गई. उसने अपने मायके वालों पर आरोप लगया कि उन लोगों ने उसकी शादी जबरदस्ती कराई है. उसने कहा कि वो अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. मायके वालों ने उसको समझाया. पुलिस ने भी उसको सोच-विचार करके आगे कदम उठाने को कहा, लेकिन देर रात तक नवविवाहिता ने अपने फैसले को नहीं बदला. वो अपनी बात पर अड़ी रही.

फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने कहा कि नववविवाहिता की ये जिद है कि वो अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी. मायके पक्ष के लोगों की ओर से उसे समझाने की कोशिश की जा रही है.

homeuttarakhand

सास को प्यार से कमरे में ले गई दुल्हन, दरवाजा किया बंद, फिर हुई फूर्र



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments