Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशसिर्फ 1 साल की ट्रेनिंग और बनिए सरकारी संस्थान में टीचर! अब...

सिर्फ 1 साल की ट्रेनिंग और बनिए सरकारी संस्थान में टीचर! अब मिलेगा आपके करियर को उड़ान


Last Updated:

सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश का दूसरा अनुदेशक प्रशिक्षण संस्थान शुरू हुआ है, जहां फैशन डिजाइन, वेल्डिंग, मैकेनिक आदि कोर्स संचालित हो रहे हैं. ITI, पॉलिटेक्निक या इंजीनियरिंग योग्य युवा इंस्ट्रक्टर बनने के लिए य…और पढ़ें

X
सुल्तानपुर

सुल्तानपुर स्थित आईटीओटी 

सुल्तानपुर- उत्तर प्रदेश का सुल्तानपुर जिला अब तेजी से तकनीकी और शैक्षिक विकास की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. हाल ही में यहां उत्तर प्रदेश का दूसरा अनुदेशक प्रशिक्षण संस्थान शुरू हुआ है, जहां तकनीकी शिक्षा से जुड़ी पढ़ाई भी प्रारंभ हो चुकी है. यह संस्थान युवाओं को व्यावसायिक कुशलता प्रदान करने और उन्हें इंस्ट्रक्टर के रूप में प्रशिक्षित करने का अवसर दे रहा है.

इन कोर्सों का मिल रहा है प्रशिक्षण
राजकीय आईटीओटी सुल्तानपुर के डिप्टी डायरेक्टर रत्नाकर सिंह के अनुसार, इस संस्थान में निम्नलिखित चार प्रमुख कोर्स संचालित किए जा रहे हैं.

  • फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी
  • मैकेनिस्ट एंड ऑपरेटर
  • मैकेनिक मोटर व्हीकल
  • वेल्डर

इन कोर्सों के लिए कुल 100 सीटें निर्धारित की गई हैं, जहां प्रतिभागियों को तकनीकी रूप से दक्ष इंस्ट्रक्टर बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.

क्या है प्रवेश की पात्रता?
संस्थान में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों के पास इनमें से कोई एक योग्यता होनी चाहिए.

  • आईटीआई (ITI)
  • पॉलिटेक्निक डिप्लोमा
  • इंजीनियरिंग में कोई मान्य डिग्री या कोर्स

ये कोर्स विशेष रूप से उन युवाओं के लिए हैं जो भविष्य में तकनीकी संस्थानों में इंस्ट्रक्टर बनकर कार्य करना चाहते हैं.

तकनीकी क्षेत्र में बनाएं उज्ज्वल करियर
यदि आप आईटीआई या पॉलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षक बनने का सपना देखते हैं, तो इस संस्थान से एक वर्ष का प्रशिक्षण कोर्स करके आप उस दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं. कोर्स पूरा होने के बाद आप अपने ट्रेड में इंस्ट्रक्टर बनकर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी
संस्थान के प्रधानाचार्य एम.पी. सिंह ने जानकारी दी कि इन चारों कोर्सों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक अभ्यर्थी जून माह तक आवेदन कर सकते हैं और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

homeuttar-pradesh

सिर्फ 1 साल की ट्रेनिंग और बनिए सरकारी संस्थान में टीचर! अब मिलेगा आपके करियर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments