Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशसुधीर शिवराम ने पूरा किया वादा... PTR में करेंगे 4 दिनों का...

सुधीर शिवराम ने पूरा किया वादा… PTR में करेंगे 4 दिनों का वर्कशॉप! पीलीभीत में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा


Last Updated:

Pilibhit News : वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सुधीर शिवराम 23-27 अप्रैल को पीलीभीत टाइगर रिजर्व में फोटोग्राफी वर्कशॉप करेंगे. यह वर्कशॉप पर्यटकों और फोटोग्राफरों को आकर्षित करेगी और पर्यटन को बढ़ावा देगी. वर्कशॉप की फ…और पढ़ें

X
।

हाइलाइट्स

  • सुधीर शिवराम 23-27 अप्रैल को पीलीभीत में वर्कशॉप करेंगे.
  • वर्कशॉप से पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
  • वर्कशॉप की फीस से वाचर्स के लिए संसाधन मुहैया कराए जाएंगे.

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत न केवल पर्यटकों के लिए पहली पसंद बन रहा है. बल्कि नामचीन हस्तियां भी इसे मुफीद मान रही हैं. देश-दुनिया के जाने माने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सुधीर शिवराम 23 से 27 अप्रैल के बीच यहां एक फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन करने जा रहे हैं. PTR में इस प्रकार का लोगों को जंगल की अच्छी समझ देने के साथ ही साथ ही देश-दुनिया के पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करेगा.

हिमालय के तराई में बसा पीलीभीत जिला अपने घने साल के जंगलों, उसमें बहती नहरों और भारी भरकम तराई बाघों के लिए जाना जाता है. यहां के जंगलों को 09 जून 2014 को टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया गया था. समय बीतने के साथ ही साथ यहां मौजूद बाघों का कुनबा आज 71 से भी अधिक हो गया है. वहीं इस कुनबे के कुछ बाघ ऐसे हैं जिन्होंने देश-विदेश के वन व वन्यजीव प्रेमियों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. जिसमे रॉकेट मेल, S3 मेल, नैना, रम्भा, चूका फीमेल जैसे तमाम खूबसूरत बाघ शामिल हैं. यही कारण है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व पर्यटकों के साथ ही साथ वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरों व वाइल्डलाइफ कंटेंट क्रिएटर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है.

सुधीर शिवराम ने पूरा किया वादा
बीते 11 मार्च को देश के नामचीन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सुधीर शिवराम पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर पर आए थे, इस दौरान उन्हें अच्छी साइटिंग हुई थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के हैबिटेट की जमकर तारीफ भी की थी. अपनी सैर के बाद सुधीर शिवराम ने पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह व सामाजिक वानिकी डीएफओ भरत डीके से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान उन्होंने PTR में एक फोटोग्राफी वर्कशॉप के आयोजन का प्रस्ताव रखा था. अब इस वर्कशॉप का आयोजन होने जा रहा है. 4 दिनों तक चलने वाली एक वर्कशॉप के दौरान दर्जनों प्रतिभागी PTR में भ्रमण कर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी की बारीकियां सीखेंगे.

वर्कशॉप के पैसे से होगा ये काम
वर्कशॉप दौरान एकत्र होने वाली फीस से कुछ धनराशि वाचर्स के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जाएंगे. गौरतलब है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ख्याति के साथ ही साथ कई बड़ी संस्थाएं यहां के लिए मददगार साबित हो रही हैं, जिसमें M3M फाउंडेशन एक बड़ा नाम है. आयोजन पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि 23 से 27 अप्रैल तक सुधीर शिवराम द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. उम्मीद है इस वर्कशॉप के आयोजन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

homeuttar-pradesh

सुधीर शिवराम ने पूरा किया वादा… PTR में करेंगे 4 दिनों का वर्कशॉप!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments