Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesबिहारसुबह 8:00 से दोपहर 12:00 तक सराय फीडर में मेंटेनेंस के कारण...

सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 तक सराय फीडर में मेंटेनेंस के कारण विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप


Last Updated:

Vaishali News : वैशाली में 17 अप्रैल को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सराय 33 केवी फीडर में मेंटेनेंस कार्य के चलते यह कटौती होगी.

सुबह 8 से दोपहर 12 तक सराय फीडर में मेंटेनेंस के कारण विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप

फीडर

हाइलाइट्स

  • वैशाली में 17 अप्रैल को सुबह 8 से 12 बजे तक बिजली कटौती होगी
  • सराय 33 केवी फीडर में मेंटेनेंस के कारण बिजली ठप रहेगी
  • बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से जरूरी काम पहले निपटाने की अपील की

वैशाली : यह खबर वैशाली जिले के लोगों के लिए बेहद अहम है. 17 अप्रैल को वैशाली के कई इलाकों में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी. जानकारी के अनुसार, सराय 33 केवी फीडर में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा, जिसके चलते पीएसएस सराय, रतनपुरा और प्रतापटाड़ से संचालित सभी 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

बिजली विभाग का कहना है कि इस मेंटेनेंस कार्य का उद्देश्य शहरी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाना है. इस दौरान खंभों और तारों की मरम्मत के साथ-साथ फीडर की जांच की जाएगी, जिससे भविष्य में अनियमितताओं से बचा जा सके. कनिष्ठ विद्युत अभियंता संजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रहेगी और इसके बाद दोपहर में सप्लाई बहाल कर दी जाएगी.

बिजली विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली कटौती से पहले अपने सभी जरूरी काम निपटा लें. पानी का भंडारण कर लें, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चार्ज कर लें, ताकि बिजली कटने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो. लगातार बढ़ रहे तापमान को देखते हुए विभाग अलर्ट मोड में है और कोशिश कर रहा है कि बिजली की आपूर्ति में सुधार लाया जा सके. विभाग ने स्पष्ट किया है कि तय समय के भीतर कार्य पूरा कर लिया जाएगा और दोपहर 12 बजे के बाद बिजली बहाल कर दी जाएगी.

homebihar

सुबह 8 से दोपहर 12 तक सराय फीडर में मेंटेनेंस के कारण विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments