Last Updated:
Gas Stove Cleaning Tips: कई बार किचन में खाना बनाते चीजें रखे गैस चूल्हे पर गिर जाती हैं. इससे बर्नर काला और गंदा हो जाता है. आज हम आपको 5 ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप बड़ी ही आसानी से बर्नर को साफ कर सकेंगे…और पढ़ें

गैस बर्नर को नया जैसा बनाने के देसी टिप्स
हाइलाइट्स
- बेकिंग सोडा और नींबू से बर्नर साफ करें.
- सिरका और नमक का मिश्रण उपयोग करें.
- डिशवॉश लिक्विड और गर्म पानी से बर्नर भिगोएँ.
देहरादून : हर रसोई की खूबसूरती और कामकाज गैस चूल्हे पर ही टिका होता है. लेकिन समय के साथ जब इसके बर्नर पर कालिख और चिकनाई की परत जमने लगती है, तो न केवल चूल्हा बदसूरत दिखता है, बल्कि उसकी काम करने की क्षमता भी घट जाती है. गैस की लौ कमजोर पड़ने लगती है और खाना पकाने में परेशानी महसूस होती है. ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल आता है कि (How To Clean Gas Burner) बिना महंगे केमिकल्स या मेहनत के इसे दोबारा नया जैसा कैसे बनाया जाए. इसका हल छिपा है कुछ आसान, सस्ते और घरेलू उपायों में, जो न केवल सुरक्षित हैं बल्कि असरदार भी.
लोकल18 ने जानकार प्रियंका खाली से इससे जुड़े आसान और बेहतरीन तरीकों के बारे में बारीकी से समझा, जो आपके गैस बर्नर को फिर से चमका देंगे. आइए, इन्हें विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.
बेकिंग सोडा और नींबू का घोल
एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं. यह घोल बर्नर पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद फिर स्क्रबर या ब्रश से रगड़कर साफ करें. इस उपाय से बर्नर पर जमी हुई काली परत आसानी से हट जाती है.
सिरका और नमक का मिश्रण
एक कटोरी में सिरका और थोड़ा नमक मिलाएं. इस मिश्रण को बर्नर पर लगाएं और थोड़ी देर छोड़ दें. फिर स्क्रबर से साफ करें. बर्नर की चिकनाई और कालापन दोनों हटाता है.
डिशवॉश लिक्विड और गर्म पानी
गर्म पानी में डिशवॉश लिक्विड मिलाएं. बर्नर को इस पानी में 30 मिनट भिगो कर रखें. जिसके बाद आप ब्रश या स्टील वूल से साफ करें. इससे जमी हुई गंदगी और तेल हटाने में कारगर
नींबू और नमक का घोल
एक नींबू को काटें, उस पर नमक लगाकर बर्नर पर रगड़ें. 10-15 मिनट रगड़ने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह नैचुरल तरीके से चमक लौटाता है.
बर्नर को उबालें
एक बड़े बर्तन में पानी लें, उसमें बेकिंग सोडा, डिश लिक्विड और थोड़ा सिरका डालें. इसमें बर्नर डालकर 10-15 मिनट उबालें. फिर निकालकर ब्रश से साफ करें. जिद्दी ग्रीस और कालापन जल्दी निकलता है.