Last Updated:
IVF Children Birth: आज के हेक्टिक लाइफ स्टाइल में मां-बाप जंग लड़ने से कम नहीं है. इसी वजह से आईवीएफ का ईजाद हुआ. हालांकि, आईवीएफ मां बनने में दिक्कतों का सामना करने वाली औरतों को संतान सुख देने में मदद करती है…और पढ़ें

किसी अन्य के स्पर्म से मां बन गई महिला, हॉस्पिटल ने स्वीकारी गलती.
हाइलाइट्स
- महिला ने अनजाने में किसी और के बच्चे को जन्म दिया
- IVF क्लिनिक की मानवीय भूल से हुआ हादसा
- मोनाश IVF ने गलती स्वीकार की और माफी मांगी
IVF Children Birth: अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘गुड न्यूज’ याद है आपको? जब दो कपल माता-पिता बनने की कोशिश करते हैं. वह क्लिनिकल मदद लेते हैं, मगर किसी तरह से स्पर्म की अदला-बदली हो जाता है. अक्षय की वाइफ बनी करीना कपूर में दिलजीत का स्पर्म इंजेक्ट हो जाता है और दिलजीत की वाइफ बनी कियारा अडवाणी में अक्षय का स्पर्म इंजेक्ट हो जाता है. अब दोनों कपल की जिंदगी ही पलट जाती है. अब जरा सोचिए अगर ये असल जिंदगी में ऐसा हो तो क्या होगा? जी हां… एक महिला की जिंदगी ऐसी ही पलट गई. वह तो अपने बच्चे की पहली वर्षगांठ मना रही थी तब पता चला कि वह तो उसका बच्चा है ही नहीं. हॉस्पिटल की गलती से वह अनजाने में किसी और के बच्चे की मां बन गई थी.
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अनजाने में किसी और के बच्चे को जन्म दिया. यह गलती इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) क्लिनिक में “मानवीय भूल” के कारण हुई. हॉस्पिटल ने गलती से उस महिला जब किसी दूसरे अनजान शख्स का स्पर्म इंजेक्ट कर दिया था. ये मामला मोनाश IVF क्लिनिक का है. हॉस्पिटल ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.
कैसे हुई गलती?
मोनाश IVF के अनुसार, यह गलती फरवरी में तब पकड़ में आई, जब क्लिनिक को पता चला कि बच्चे को जन्म देने वाले माता-पिता का स्पर्म तो उनके पास ही स्टोरेज में पड़ा हुआ है.जांच में सामने आया कि किसी अन्य शख्स का स्पर्म गलती से पिघलाया गया और इस महिला में इंजेक्ट कर दिया गया.ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, बच्चा 2024 में पैदा हुआ था.
क्लिनिक का बयान
मोनाश IVF, जो ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े IVF प्रदाताओं में से एक है. उसने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसी कोई अन्य गलती सामने नहीं आई है. कंपनी ने मरीजों की पहचान या बच्चे की कस्टडी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. मोनाश IVF के सीईओ माइकल नाप ने कहा, ‘हम सभी इस घटना से बहुत दुखी हैं. सभी प्रभावित लोगों से माफी मांगते हैं. हम इस बेहद परेशान करने वाले समय में मरीजों की हर तरह से मदद करेंगे.’ क्लिनिक ने कहा कि यह “मानवीय भूल” है.