Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेट'70 रन भी बना रहे हो तो ये शतक है...' IPL के...

’70 रन भी बना रहे हो तो ये शतक है…’ IPL के बीच RCB के बैटर का बयान


Last Updated:

आरसीबी के विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा आईपीएल 2025 में अक्सर छठे नंबर पर उतर रहे हैं और छोटी पारी खेल रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मेरे लिए 30, 40 रन ही पचास जैसे हैं.

'70 रन बना रहे हो तो शतक है...' IPL के बीच RCB के बैटर का बयान

जितेश शर्मा आरसीबी के लिए खेलते हैं.

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के फिनिशर जितेश शर्मा ने कहा कि निचले क्रम पर बल्लेबाजी से उनके लिये अपनी पारियों की अहमियत बढ गई है और अब वह 30 या 40 के स्कोर को भी अर्धशतक मानते हैं. जितेश आईपीएल 2025 में अक्सर छठे नंबर पर उतर रहे हैं . उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ दिन पहले मिली जीत में 19 गेंद में 40 रन बनाये थे.

उन्होंने आरसीबी बोल्ड डायरीज के ताजा एपिसोड में कहा ,‘‘ अब हर कोई फिनिशर ही है. लेकिन छठे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है क्योंकि जब से फिनिशर की भूमिका निभा रहा हूं, मैने अर्धशतक नहीं लगाया है. पहले मैं अर्धशतक और शतक लगाता था . कोई भी उपलब्धि हासिल करने पर बल्ला उठाना अच्छा लगता था. लेकिन जब से फिनिशर बना हूं , अर्धशतक भी नहीं लगाया. 30 रन, 20 गेंद , 40 रन .’’

MI vs SRH IPL 2025: बुमराह और रोहित पर नजरें, सनराइजर्स हैदराबाद से मुंबई कैसे निपटे?

उन्होंने कहा ,‘‘ अब ये स्कोर ही पचास के जैसे हैं . अगर आप 30 गेंद में 60 या 70 रन बना रहे हैं तो यह शतक जैसा है. मैं खुश हूं अगर टीम जीत रही है तो. आपका दिमाग थक जाता है. फायदा यह है कि आप वहां से खेल पर नियंत्रण कर सकते हैं. आपको पता चल जाता है कि आपकी टीम के गेंदबाज इस विकेट पर क्या कर सकते हैं. आप दूसरी टीम के बल्लेबाजों को भांप सकते हैं.’’

जितेश शर्मा ने अभी तक आरसीबी के लिए कुल 6 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्हें सिर्फ 4 ईनिंग्स खेलने का मौका मिला है. उन्होंने 4 इनिंग्स में कुल 88 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 40 नाबाद का रहा है. औसत 29 का तो वहीं, स्ट्राइक रेट 154 के आस पास का रहा है.

homecricket

’70 रन बना रहे हो तो शतक है…’ IPL के बीच RCB के बैटर का बयान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments