Last Updated:
जमुई जिले में ट्यूशन पढ़ने वाले छात्र राजीव ने अपने शिक्षक जितेंद्र कुमार पांडेय की बेटी गुड़िया से 8 साल के प्रेम प्रसंग के बाद भागकर शादी कर ली. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

शादी के बाद अब हो गया है यह हाल
हाइलाइट्स
- जमुई जिले में शिक्षक की बेटी से छात्र ने की शादी.
- 8 साल के प्रेम प्रसंग के बाद भागकर की शादी.
- शादी के बाद प्रेमी युगल को मिल रही धमकियां.
जमुई. एक छात्र अपने गुरु जी के घर ट्यूशन पढ़ने जाता था. इसी दौरान उसकी नजर गुरु जी की बेटी पर पड़ी. दोनों की आंखें चार हुई और इशारों-इशारों में ही दोनों ने एक दूसरे को अपना दिल दे दिया. धीरे-धीरे दोनों की बातें शुरू हुई. बातों के बाद यह सिलसिला मुलाकातों में पहुंच गया और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. करीब 8 साल एक दूसरे के साथ अफेयर में रहने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया कि अब उनकी यह कहानी लोगों की जुबान पर है. अपने शिक्षक की बेटी से प्यार की यह कहानी पूरे जिले में चर्चा में बनी हुई है. मामला जमुई जिले से सामने आया है, जहां एक स्टूडेंट ने अपने शिक्षक की बेटी से प्यार के बाद भाग कर शादी रचा ली और यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है.
यह पूरा मामला जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज से सामने आया है. जहां पिछले 8 साल से यह प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जानकारी के अनुसार अलीगंज निवासी चाय दुकानदार अनिल राम का बेटा राजीव कुमार ट्यूशन पढ़ने के लिए पास ही के शिक्षक जितेंद्र कुमार पांडेय के घर जाया करता था. राजीव जब ट्यूशन पढ़ने के लिए गया, तब वहां उसकी नजर जितेंद्र कुमार पांडेय की बेटी गुड़िया पर पड़ी. धीरे-धीरे दोनों की बातें शुरू हुई. दोनों में एक दूसरे के साथ जीने-मरने का वादा कर लिया. 8 साल तक यह सिलसिला जारी रहा, दोनों ने कई बार एक होने की सोची पर सामाजिक बंधनों के आगे उनकी एक ना चली.
घर वालों की मर्जी के खिलाफ कर ली शादी
करीब 8 साल तक एक दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग में रहने के बाद एक दिन राजीव और गुड़िया ने शादी करने का फैसला किया और घर से भाग निकले. उन्होंने झारखंड के देवघर में जाकर शादी रचा ली. इसके बाद यह शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. प्रेमी युगल ने बताया कि वह दोनों अलग-अलग जाति के हैं, जिस कारण उनके परिजन इस शादी के खिलाफ हैं. इधर गुड़िया के परिजनों ने प्रेमी राजीव के पिता पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया है. साथ ही दोनों को धमकियां भी मिल रही हैं. शादी करने के बाद यह प्रेमी युगल पिछले कई दिनों से छुपकर रह रहा है. उधर प्रेमी प्रेमिका ने अब पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दिया है और सुरक्षा की गुहार लगाई है. बहरहाल मास्टर साहब की बेटी से स्टूडेंट के प्रेम प्रसंग और शादी का यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.