Last Updated:
Aligarh Saas Damad Love Story : सास बनने-बनते होने वाले दामाद पर फिदा हुई महिला और दामाद बनते-बनते सास को ही ले भागे युवक की लीला से सभी हैरान रह गए. इस अनूठी प्रेम कहानी में आज नया मोड़ आ गया.

सास और होने वाला दामाद खुद ही पहुंचे थाने,पुलिस के सामने किया समर्पण
हाइलाइट्स
- सास और दामाद ने थाने में सरेंडर किया.
- दोनों पिछले 10 दिनों से घर से फरार थे.
- महिला ने पति पर शराब पीकर मारपीट का आरोप लगाया.
अलीगढ़. सास और दामाद की अनोखी लव स्टोरी में नया ट्विस्ट आ गया है. अलीगढ़ की महिला और उसके होने वाले दामाद की इस लव स्टोरी ने देशभर में सुर्खियां बटोरीं. होने वाले दामाद के साथ फरार होने वाली सास को पुलिस की टीम कई राज्यों में तलाश कर रही थी, लेकिन पुलिस के हाथ खाली थे, सफलता नहीं मिल रही थी. आज (बुधवार) दोपहर अचानक सास और उसका होने वाला दामाद थाना दादों पहुंच गए और पूरे मामले के बारे में पुलिस को विस्तार से बताया. आज ही के दिन 16 अप्रैल को राहुल की बारात जानी थी. छह अप्रैल को राहुल मडराक थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुरा से अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हो गया था. बीते 10 दिन से फरार दामाद और सास आज दोपहर करीब 2:00 बजे दादों थाने पहुंच गए.
तरह-तरह के आरोप
पुलिस की पूछताछ में महिला (सास) ने बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था. उसने पति को लेकर कई चौंकाने वाली बातें पुलिस को बताई. महिला ने कहा कि वो अब आगे का अपना जीवन राहुल के साथ ही बिताना चाहती है. महिला ने बताया कि बेटी की शादी राहुल के साथ तय होने के बाद जब भी उसके होने वाले दामाद का फोन आता, महिला खुद ही उससे बात करती थी. इसी बात को लेकर उसकी बेटी भी तरह-तरह के आरोप लगाती थी. पति भी गाली गलौज करता था.
पहुंच गए नेपाल
प्रेमी राहुल ने बताया छह अप्रैल को सपना (सास) अलीगढ़ से चलकर कासगंज पहुंची थी. वहां से हम लोग बस में सवार होकर बरेली पहुंचे. इसके बाद बिहार के मुजफ्फरपुर गए. दो दिन पहले वहां मोबाइल खोल कर देखा तो सोशल मीडिया पर हम लोगों के चर्चा हो रहे थे. इसी को देखते हुए हम लोग बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली लौटे. वहां से बस में बैठकर आए और राया कट पर उतरकर किराए पर गाड़ी बुक करके थाने पहुंच गए. महिला और उसके प्रेमी ने बताया कि दोनों बिहार होते हुए नेपाल पहुंच गए थे, जबकि पुलिस उन्हें उत्तराखंड में तलाश करती रही. सपना की बेटी से राहुल की 16 अप्रैल को शादी होनी थी. इससे पहले महिला अपने होने वाले दामाद के साथ नकदी और जेवरात लेकर फुर्र हो गई. इसके बाद से ही पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. अब महिला अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ ही रहना चाहती है.