Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशAligarh Saas Damad : आखिर किस आरोप में पुलिस हिरासत में सास...

Aligarh Saas Damad : आखिर किस आरोप में पुलिस हिरासत में सास और दामाद, जानें केस का नया ट्विस्ट


Last Updated:

Aligarh Saas Damad Love Story : अलीगढ़ में सास और दामाद की ये अनूठी लव स्टोरी कई दिनों से सुर्खियों में है. आज पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. आज ही के दिन महिला के प्रेमी से उसकी बेटी की शादी होनी थी.

आखिर किस आरोप में पुलिस हिरासत में अलीगढ़ के सास दामाद, जानें नया ट्विस्ट

अलीगढ़ में सास और होने वाले दामाद के भागने का बहुचर्चित मामले मे आया नया मोड़

हाइलाइट्स

  • सास और दामाद की लव स्टोरी में आया नया मोड़.
  • पुलिस ने सास और दामाद को हिरासत में लिया.
  • गुमशुदगी की रिपोर्ट, दोनों से गहन पूछताछ कर रही पुलिस.

अलीगढ़. सास बनने-बनते होने वाले दामाद की ही बीबी बन गई महिला पुलिस हिरासत में है. साथ में वो भी है जो दामाद बनते-बनते प्रेमी बन गया. ये खबर सुनते ही सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों पुलिस ने इस जोड़े को पकड़ रखा है? होने वाले दामाद से शादी करना तो कोई अपराध नहीं है. न ही किन्हीं दो बालिगों का बिना शादी के एक साथ रहना कोई अपराध है. फिर क्या हुआ कि इस युगल को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. अलीगढ़ जिले के दामाद संग भागी सास (Aligarh Saas Damad Love Story) के इस बहुचर्चित मामले में दोनों को हिरासत में लिया जाना एक नया मोड़ है. ये केस देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया था.

अगर सब कुछ ठीक होता..
बेटी की शादी तय हो गई थी. कार्ड छप गए थे. ऐसे में उसी लड़के के साथ होने वाली सास चली गई, जिसे भाग जाना कहा जा रहा है. मामला अलीगढ़ के मडराक थाने का है. इलाके के मनोहरपुर एक गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी की शादी मछरिया गांव के राहुल से तय की. अगर सब ठीक होता तो आज के ही दिन यानी 16 अप्रैल को बेटी को राहुल के साथ विदा होना था. लेकिन कहानी में ट्विस्ट आ चुका है.

कुछ दिनों से जितेंद्र को खटकने लगा था कि उसकी बीबी होने वाले दामाद से इतनी लंबी लंबी बातचीत क्यों करती है. खास बात ये था कि बीबी की सिफारिश पर ही जितेंद्र ने राहुल को खरीद कर नया मोबाइल भी दिलाया था. बहरहाल, शादी से नौ दिन पहले होने वाली सास और दामाद की मोहब्बत उस मुकाम तक पहुंच चुकी थी कि दोनों ने अब और जुदाई बर्दाश्त करने की जगह घर छोड़ देने का फैसला कर लिया. दोनों अपने-अपने घर छोड़ कहीं के लिए निकल गए. अब हर ओर लोगों की जुबान पर इस अजीब कही जा रही प्रेम कहानी की चर्चा है. मेनस्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल पर इस बारे में बहुत कुछ कहा सुना जाने लगा. बहरहाल, पुलिस ने अब महिला को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ कर रही है और फिलहाल उसके बारे में बहुत कुछ नहीं बताया है.

बदलती तस्वीर
सीओ इगलास महेश कुमार के अनुसार, सास और होने वाला दामाद पिछले कुछ दिनों से लापता थे, जिसके बाद परिवारवालों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सीओ महेश कुमार ने बताया कि आज दादों पुलिस ने इस जोड़ी को पकड़ा और अपनी कस्टडी में ले लिया. इसके बाद मडराक थाने की पुलिस को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि दोनों के बीच वास्तव में क्या संबंध थे, उनके भागने की वजह क्या थी, और क्या यह मामला केवल व्यक्तिगत संबंधों का है या इसके पीछे कोई और बड़ी साजिश छिपी है. जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश होने की उम्मीद है. ये घटना समाज में रिश्तों की बदलती तस्वीर और पारिवारिक ढांचे में आ रहे बदलावों की भी एक गंभीर झलक पेश करती है. अलीगढ़ की ये घटना आने वाले समय में कई सामाजिक और कानूनी बहसों का केंद्र बन सकती है

homeajab-gajab

आखिर किस आरोप में पुलिस हिरासत में अलीगढ़ के सास दामाद, जानें नया ट्विस्ट



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments