Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsअमेरिकाAmerica Helicopter Crash: अमेरिका में एक बार फिर हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 बच्चों...

America Helicopter Crash: अमेरिका में एक बार फिर हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत


Last Updated:

America Helicopter Crash: अमेरिका में हवाई हादसे थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. न्यूयॉर्क के पास मैनहट्टन में ये हादसा हुआ. ये हेलिकॉप्टर लोगों को शहर को हवाई दर्शन कराने लेकर गया था, तभी ये हादसा हुआ.

अमेरिका में एक बार फिर हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

अमेरिका एक बार फिर हेलिकॉप्टर क्रैश.

हाइलाइट्स

  • अमेरिका में हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 की मौत.
  • न्यूयॉर्क में हादसे में 3 बच्चे शामिल.
  • हेलीकॉप्टर टूरिस्टों को हवाई दर्शन करा रहा था.

America Helicopter Crash: अमेरिका के न्यूयॉर्क में गुरुवार को हडसन नदी के ऊपर एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे, एक पायलट और स्पेन से आए एक परिवार के सदस्य शामिल हैं. न्यूयॉर्क शहर के मेयर के हवाले से सीएनएन ने इसकी जानकारी दी.

सीएनएन के मुताबिक, यह हादसा देर दोपहर पियर 40 के पास हुआ. दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का नाम एक बेल 206एल-4 लॉन्गरेंजर IV था. यह हेलीकॉप्टर टूरिस्टों को शहर का हवाई दर्शन कराने के लिए लेकर आया था.लोगों को लेकर लोअर मैनहट्टन से उड़ा था. इसने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के चारों ओर चक्कर लगाया और फिर हडसन नदी के किनारे उत्तर की ओर जॉर्ज वाशिंगटन ब्रिज की तरफ गया. इसके बाद यह दक्षिण की ओर मुड़ा और न्यू जर्सी के पास नदी में जा गिरा.

हेलिकॉप्टर का मलबा निकालते बचावकर्मी.

बचाव और पुलिस की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही न्यूयॉर्क शहर पुलिस विभाग (एनवाईपीडी), तटरक्षक बल और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं. हालांकि, कोई भी जीवित नहीं बच सका. एनवाईपीडी ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा, ‘हडसन नदी में वेस्ट साइड हाईवे और स्प्रिंग स्ट्रीट के पास हेलीकॉप्टर क्रैश के कारण आसपास के इलाकों में आपातकालीन वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी और ट्रैफिक में देरी हो सकती है.’





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments